गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kal bherav mandir ujjain
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : शुक्रवार, 7 अगस्त 2020 (15:52 IST)

उज्जैन के कालभैरव मंदिर जा रहे हैं तो सोच-समझकर खरीदें मदिरा

उज्जैन के कालभैरव मंदिर जा रहे हैं तो सोच-समझकर खरीदें मदिरा - Kal bherav mandir ujjain
उज्जैन के प्रसिद्ध कालभैरव मंदिर उज्जैन की सदियों पुरानी परंपरा फिलहाल बंद है। दरअसल, यहां भैरवनाथ को मदिरा का प्रसाद चढ़ाया जाता है। ऐसे में लगभग सभी श्रद्धालु अन्य प्रसाद के साथ ही मदिरा का भोग भी लगाते हैं। 
 
हालांकि कोरोना लॉकडाउन के बाद से मंदिर में मदिरा चढ़ाने की परंपरा पर फिलहाल रोक लगी हुई है। लेकिन, ऐसे में असमंजस की स्थिति उस समय उत्पन्न हो जाती है, बाहर से आने वाले व्यक्ति चढ़ावे के लिए मदिरा तो खरीद लेते हैं, लेकिन मंदिर में प्रवेश के बाद उन्हें चढ़ाने की अनुमति नहीं मिलती। 
 
बताया जा रहा है कि कई बार विवाद की स्थिति भी निर्मित हो जाती है। शराब खरीदने के बाद जब लोग मंदिर में जाते हैं और वहां उन्हें शराब चढ़ाने की अनुमति नहीं मिलती है तो फिर बाहर आकर दुकान पर शराब वापस करने का आग्रह करते हैं, लेकिन दुकानदार वापस नहीं लेता। इसी के चलते कई बार विवाद भी होता है। 
 
जब इस संबंध में वेबदुनिया ने एसडीएम राकेश मोहन त्रिपाठी से बात की तो उन्होंने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल कालभैरव मंदिर में मदिरा चढ़ाने पर प्रतिबंध है। उन्होंने कहा कि जल्द ही वे एक प्रतिवेदन भेजने वाले हैं ताकि असमंजस की स्थिति उत्पन्न नहीं हो। 
 
कितना प्राचीन है मंदिर : कालभैरव का यह मंदिर लगभग 6000 साल पुराना माना जाता है। प्राचीन समय में यहां सिर्फ तांत्रिकों को ही आने की अनुमति थी। कालान्तर में ये मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया गया। कालभैरव को मदिरा चढ़ाने का सिलसिला भी सदियों से ही चला आ रहा है। खास अवसरों पर प्रशासन की ओर से भी बाबा को मदिरा चढ़ाई जाती है।
 
ये भी पढ़ें
कहीं चेन्नई भी 'बेरूत' न बन जाए, सालों से पड़ा है 700 टन जब्त अमोनियम नाइट्रेट