बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. IPS Ashok Goyal became IG Human Rights Commission
Written By

वरिष्ठ IPS अशोक गोयल IG मानवाधिकार आयोग बने

वरिष्ठ IPS अशोक गोयल IG मानवाधिकार आयोग बने - IPS Ashok Goyal became IG Human Rights Commission
IPS Ashok Goyal News: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अशोक गहलोत को मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग, भोपाल में महानिरीक्षक (IG) नियुक्त किया गया है। इससे पहले गोयल आईजी पुलिस सुधार की जिम्मेदारी ‍निभा रहे थे। वे डीआईजी महिला अपराध ग्वालियर, डीआईजी चंबल संभाग भी रह चुके हैं। 
 
2003 बैच के आईपीएस अधिकारी अशोक गोयल आईजी सीआईडी भी रह चुके हैं। गोयल 1989 बैच के डायरेक्ट डीएसपी हैं, जिन्होंने बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में डीएसपी के रूप में अपने करियर की शुरुआत की। वे एसपी मंडला, एसपी शहडोल, एसपी रेलवे जबलपुर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। वे 6th बटालियन जबलपुर, 18th बटालियन शिवपुरी, 10th बटालियन सागर के कमांडेंट भी रह चुके हैं। 
 
गोयल सेवाकाल के दौरान एसडीओपी मुंगावली, एसडीओपी मेहगांव, एसडीओपी अटेर, एसडीओपी श्योपुर, एसडीओपी रामानुजगंज, एसडीओपी बागली, एसडीओपी झाबुआ, एएसपी बालाघाट, एएसपी शाजापुर रह चुके हैं। आईपीएस अशोक गोयल के नाम कई उपलब्धियां दर्ज हैं। उत्कृष्ट कार्य के लिए मध्य प्रदेश शासन ने उन्हें रिवाल्वर देकर सम्मानित किया था। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala