शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018 (11:53 IST)

'कॉमनमैन' शिवराज पहुंचे नए आवास में, बोले- ये जीवन लोगों के लिए समर्पित है...

'कॉमनमैन' शिवराज पहुंचे नए आवास में, बोले- ये जीवन लोगों के लिए समर्पित है... - Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री निवास छोड़कर अपने नए निवास में पहुंच गए। चौहान ने मुख्यमंत्री पद से हटते ही ट्विटर पर अपना स्टेट्स 'कॉमनमैन ऑफ मध्यप्रदेश' कर लिया है। उन्होंने कहा, ये जीवन आप लोगों के लिए ही समर्पित है।


चौहान ने ट्वीट कर लोगों से कहा, आज से मैं अपने नए आवास बी-8, 74 बंगले पर आप अभी से मिलूंगा। घर पहले से छोटा है, पर दिल हमेशा की तरह बड़ा है। बेझिझक आते रहें और मिलते रहें, मेरे घर के दरवाजे आप के लिए हमेशा खुले हैं। ये जीवन आप लोगों के लिए ही समर्पित है।

चौहान ने मुख्यमंत्री पद से हटते ही ट्विटर पर अपना स्टेट्स 'कॉमनमैन ऑफ मध्यप्रदेश' कर लिया है। इसके पहले कल चौहान ने भोपाल से बीना तक की यात्रा ट्रेन से की थी। इस दौरान की ली तस्वीरें को ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा था कि लोगों से उन्हें बेहद प्यार मिल रहा है और वे इससे अभिभूत हैं। भोपाल से बीना के बीच दो स्टेशनों गंजबासौदा और मंडीबामोरा पर सैकड़ों की संख्या में लोगों ने स्टेशन पहुंचकर उनका स्वागत किया था।
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर, अब आपके कंप्यूटर पर रहेगी 10 एजेंसियों की नजर