शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj Singh Chauhan
Written By
Last Updated : गुरुवार, 20 दिसंबर 2018 (09:40 IST)

शिवराज बोले- घबराना मत टाइगर अभी जिंदा है... निकल पड़े महिलाओं के आंसू...

शिवराज बोले- घबराना मत टाइगर अभी जिंदा है... निकल पड़े महिलाओं के आंसू... - Shivraj Singh Chauhan
भोपाल। मध्यप्रदेश में 13 साल तक सत्ता संभालने वाले शिवराज सिंह ने मुख्यमंत्री निवास पर बुधनी विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि कोई यह चिंता मत करना कि हमारा क्या होगा, मैं हूं ना शिवराज सिंह, टाइगर अभी जिंदा है.... पूर्व मुख्यमंत्री से मिलने के दौरान कई महिला कार्यकर्ताओं के आंखों से आंसू निकल आए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया।

बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपनी विधानसभा बुधनी के कार्यकर्ताओं की बैठक लेते हुए कहा कि घबराने की जरूरत नहीं। कोई काम अगर रुका तो हम लड़कर करवाएंगे। पहले सत्ता में थे तो साइन से काम हो जाता था, लेकिन अब लड़कर होगा। 
सीएम हाउस पहुंचे बुधनी विधानसभा के कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का स्वागत किया। इस दौरान सरकार जाने के दुख में कार्यकर्ता गले मिलकर रोते भी नजर आए। इसके बाद मंच पर पहुंचे चौहान ने हंसते हुए कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान चौहान ने कहा कि मैं अकेला ही शपथ समारोह में पहुंचा, वहां भीड़ चिल्ला रही थी, मामा-मामा एक सेल्फी-एक सेल्फी, अरे, मैंने कहा कि तुम जीते हो, तो लोगों ने कहा दिल तो आपने जीता है।

फिर भावुक अंदाज में कहा कि प्यार जरूर पाया है अपन ने, इस प्यार को कभी भूला नहीं पाऊंगा। आप सब कार्यकर्ताओं से कह रहा हूं, चिंता मत करना अपन कमजोर नहीं हैं। सीएम हाउस में बने इस पंडाल में मुख्यमंत्री रहते शिवराज सिंह चौहान कई घोषणाएं कर चुके हैं।

कार्यक्रम के अंत में बुधनी से आए लोगों से मिलते हुए वे काफी भावुक हो गए, न केवल शिवराज सिंह चौहान बल्कि उनकी पत्नी साधना सिंह भी आए हुए लोगों से मिलने के दौरान अपने आंसू नहीं रोक पाईं।
ये भी पढ़ें
मोबाइल ऑपरेटर से हैं परेशान तो नंबर पोर्ट करवाना हुआ और भी आसान, लगते हैं मात्र 4 रुपए, जानिए पूरी प्रक्रिया...