शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Five dies in road accident in Ratlam
Written By
Last Modified: रतलाम , मंगलवार, 29 अगस्त 2017 (14:40 IST)

सांवरियाजी से लौट रहे पांच श्रद्धालुओं की मौत

सांवरियाजी से लौट रहे पांच श्रद्धालुओं की मौत - Five dies in road accident in Ratlam
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में हुए एक भीषण सड़क हादसे में चार महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई।
 
रतलाम जिले के निवासी ये सभी लोग राजस्थान के सांवरिया जी से दर्शन कर लौट रहे थे, तभी तेज बारिश के दौरान ट्रेक्टर-ट्रॉली पलटने से हादसे का शिकार हो गए।
 
ताल पुलिस सूत्रों ने बताया कि कस्बे में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात करीब दो बजे लसूडिया-सेमलिया रोड पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज बारिश के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में चार महिलाओं और एक बच्ची ने वाहन के नीचे दबने से मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 17 लोग घायल हो गए।
 
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर ग्रामीणों और डायल 100 की मदद से घायलों को इलाज के लिए ताल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ताल पुलिस के मुताबिक सभी लोग बरखेड़ा खुर्द गांव के हैं। मृतकों की पहचान शारदाबाई (22), अंतर बाई (50), रामकुंवर बाई (35), कमल बाई (35) और भूरी सिंह (14) के तौर पर हुई है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
रामपाल को बड़ी राहत, दो मामलों में बरी...