रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. electricity to poors in 200 rs per month
Written By
Last Updated :भोपाल , बुधवार, 6 जून 2018 (11:11 IST)

खुशखबर, अब गरीबों को मिलेगी सिर्फ 200 रुपए महीने में बिजली

खुशखबर, अब गरीबों को मिलेगी सिर्फ 200 रुपए महीने में बिजली - electricity to poors in 200 rs per month
भोपाल। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्‍यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट बैठक में 200 रुपए फ्लैट रेट पर बिजली देने की मुख्‍यमंत्री की घोषणा को पूरा करने के प्रस्‍ताव पर मोहर लगा दी गई।
 
शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा कि मुझे खुशी है कि आज हमारी कैबिनेट ने गरीब भाई-बहनों को 200 रुपए/माह के फ़्लैट रेट पर बिजली देने की योजना को मंजूरी दे दी। इसका प्रमाणपत्र मिलने वाले दिन तक का आपका बकाया बिल माफ़ कर दिया जाएगा। इससे लाभान्वित 77 लाख हितग्राहियों के लिए सरकार 1806 करोड़ रुपए की सब्सिडी देगी।

 
शिवराज कैबिनेट के मंत्री नरोत्‍तम मिश्रा ने बताया कि मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण योजना में पंजीयन करने वाले गरीब मजदूरों के बकाया बिल माफ कर दिए जाएंगे।
 
इसी के साथ कैबिनेट ने 2005 के बाद शासकीय सेवा में आए कर्मवारियों को ग्रेच्‍यूटी का लाभ भी दिए जाने का फैसला किया गया है।
ये भी पढ़ें
जॉन मैक्केन का उड़ाया मजाक, राष्ट्रपति ट्रंप ने किया बर्खास्त