रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Rahul Gandhi mandsaur visit
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 जून 2018 (13:48 IST)

राहुल गांधी के दौरे से पहले मंदसौर जिले में पथराव और आगजनी

राहुल गांधी के दौरे से पहले मंदसौर जिले में पथराव और आगजनी - Rahul Gandhi mandsaur visit
मंदसौर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बुधवार को मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले के दौरे के पहले जिले के गांव रुनिजा में एक अफवाह के चलते तनाव की स्थिति बन गई। 
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद गांव में पथराव और आगजनी हुई। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थितियों को नियंत्रण में ले लिया। उज्जैन संभाग के पुलिस महानिरीक्षक राकेश गुप्ता ने दूरभाष पर बताया कि अफवाह फैलते ही भीड़ इकट्ठी हो गई। भीड़ ने कुछ गुमटियों को आग लगाने की कोशिश की, लेकिन सम्पत्ति को ज़्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है। स्थिति नियंत्रण में है।
 
सूत्रों ने बताया कि गोवंश की हत्या की अफवाह के बाद तनाव की शुरूआत हुई। गांधी बुधवार को जिले के पिपल्या मंडी में पिछले साल किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मारे गए छह किसानों को श्रद्धांजलि देने और एक सभा को संबोधित करने आ रहे हैं।
 
सभा स्थल पर बोतलों पर प्रतिबंध : राहुल गांधी की स्वाभिमान सभा के मद्देनजर प्रशासन भी पूरी सतर्कता बरत रहा है। खुफिया विभाग को सभा में खाली बोतलें फेंके जाने की आशंका है। ऐसे में सभा स्थल में बोतलें ले जाने पर पूरी तरह रोक रहेगी। कांग्रेस सभा में आने वालों को पानी, छाछ और जूस के 8 लाख पाउच बांटेगी। पिछले साल मंदसौर गोलीकांड में मारे गए किसानों के परिजनों को भी कांग्रेस ने सभा में बुलाया है। (वार्ता/वेबदुनिया)
ये भी पढ़ें
फेसबुक और गूगल को महंगे पड़े विज्ञापन, वॉशिंगटन में मामला दर्ज