मंगलवार, 16 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Dress code will be implemented in colleges of Madhya Pradesh
Last Modified: बुधवार, 10 जुलाई 2024 (11:00 IST)

मध्यप्रदेश के कॉलेजों में लागू होगा ड्रेस कोड, जींस, टी शर्ट पहन कर आने पर लगेगी रोक

मध्यप्रदेश के कॉलेजों में लागू होगा ड्रेस कोड, जींस, टी शर्ट पहन कर आने पर लगेगी रोक - Dress code will be implemented in colleges of Madhya Pradesh
भोपाल। मध्यप्रदेश में मोहन यादव सरकार अब कॉलेजों के लिए ड्रेस कोड लागू करने की तैयारी में है। उच्च शिक्षा विभाग पीएम एक्सीलेंस कॉलेजेज में इसी सत्र से ड्रेस कोड लागू करने की तैयारी में है। इसके बाद प्रदेश के सभी सरकारी कॉलेजेज में ये व्यवस्था लागू की जाएगी। नए ड्रेस कोड के तहत कॉलेज स्टूडेंट्स कैजुअल ड्रेस में स्कूल नहीं जा पाएंगे, छात्रों को फॉरमल पैंट-शर्ट और छात्राएं सलवार-कुर्ता पहनकर कॉलेज आना होगा।

उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कॉलेज के लिए तैयार किए जाने वाले ड्रेस कोड में यह ध्यान रखा जाएगा कि इससे किसी की धार्मिक भावना आहत न हो, जो भी ड्रेस कोड लागू होगा, उसमें सभी की धार्मिक भावनाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज में नए ड्रेस कोड की रूपरेखा को लेकर कॉलेज की जन भागीदारी टीम से चर्चा करेंगे, जिसमें स्टूडेंट्स, परैंट्स, कॉलेज प्रबंधन सभी शामिल है, उनके साथ बैठकर विचार और मंथन के बाद ही नए ड्रेस कोड को लेकर कोई फैसला होगा।

उच्च शिक्षा मंत्री के मुताबिक ड्रेस कोड लागू होने से कॉलेज में स्टूडेंट्स के बीच एकरूपता का भाव पैदा होगा और अमीर-गरीब और धर्म का भेद खत्म होगा. नया ड्रेस कोड लागू कॉलेज परिसर में बाहरी युवकों की पहचान आसानी से हो सकेगी। उन्होंने कहा कि उनके पास कई शिकायतें पहुंची थी कि कॉलेज में न पढ़ने वाले लोग भी कॉलेज परिसर के अंदर आ जाते हैं, इसके कारण छात्रों से लेकर कॉलेज प्रबंधन को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

गौरतलब है कि मोहन यादव सरकार प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक्सीलेंस कॉलेज खोलने जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 14 जुलाई को इंदौर में PM एक्सिलेंस कॉलेज की शुरुआत करेंगे, जहां सबसे पहले नया ड्रेस कोड लागू करने की योजना है। इसके बाद प्रदेश के सभी कॉलेजेज में नये ड्रेस कोड को धीरे-धीरे लागू किया जाएगा।
 
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Price: पेट्रोल और डीजल की कीमतें बरकरार, जानें क्या हैं ताजा भाव