रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Dr Manohar singh ranawat awarded
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 मार्च 2018 (13:54 IST)

डॉ. राणावत विक्रम अलंकरण से सम्मानित

डॉ. राणावत विक्रम अलंकरण से सम्मानित - Dr Manohar singh ranawat awarded
उज्जैन। श्री नटनागर शोध संस्था सीतामऊ के निदेशक डॉ. मनोहरसिंह राणावत को पुरातत्व के क्षेत्र में असीमित उपलब्धियों के लिए मध्यप्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल ने विक्रम अलंकरण प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ. राणावत को पुरस्कार स्वरूप 11 हजार रुपए एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया।
 
महाराजा विक्रमादित्य शोध पीठ, स्वराज संस्थान संचालनालय मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा उज्जैन के विक्रम कीर्ति मंदिर में आयोजित सात दिवसीय विक्रमोत्सव अमृतोत्सव के दौरान डॉ. राणावत समेत अन्य हस्तियों को सम्मानित किया।

पुरातत्व के अलावा शौर्य, विधि, नृत्य, गायन, वादन एवं आयुर्वेद विधा में पारंगत शख्सियतों को विक्रम अलंकरण प्रदान किए गए। इस अवसर पर उज्जैन के विधायक डॉ. मोहन यादव तथा संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव भी उपस्थित थे।