गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. deer enters in sheopur Jail
Written By
Last Modified: रविवार, 11 अगस्त 2019 (12:19 IST)

जंगल से जेल में घुसा हिरण, मची अफरा तफरी

जंगल से जेल में घुसा हिरण, मची अफरा तफरी - deer enters in sheopur Jail
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिला जेल में कैदियों से परिजनों के मिलाई के वक्त एक हिरण जंगल से आकर जेल में घुस गया, जिससे वहां अफरा तफरी मच गई।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार टोंक-चिरगांव राष्ट्रीय राजमार्ग पर इको सेंटर पर स्थित जिला जेल में कल जब कैदियों के परिजन जेल के गेट पर बंदियों से मिल रहे थे, तभी कुत्तो के झुंड से बचने के लिए एक हिरण तेज रफ्तार में जेल गेट से होता हुआ कैदियों के स्थल पर इधर-उधर भागने लगा। इससे जेल प्रहरियों व अन्य जवान सकते में आ गए।
 
सूत्रों ने बताया की कुछ देर बाद वनमंडल के कर्मचारियों ने हिरण को काबू में कर उसे गाड़ी में ले गए। जेल के नजदीक वनक्षेत्र लगा होने से यह हिरण यहां तक आ पहुंचा था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पुलिस वाला बना 'हनुमान', बाढ़ के पानी में 2 बच्चियों को कंधे पर बैठाकर 1.5 किमी चला