• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Chief Minister Dr. Mohan Yadav gave special instructions on truck drivers strike
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: मंगलवार, 2 जनवरी 2024 (17:57 IST)

ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल पर CM डॉ. मोहन यादव की आपात बैठक, कलेक्टर-एसपी को दिए निर्देश

ट्रक ड्राइवर्स की हड़ताल पर CM डॉ. मोहन यादव की आपात बैठक, कलेक्टर-एसपी को दिए निर्देश - Chief Minister Dr. Mohan Yadav gave special instructions on truck drivers strike
भोपाल। मध्यप्रदेश में ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के बाद लोगों को हो रही परेशानी के बाद अब सरकार एक्शन मोड में आ गई है। आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के संबंध में आवश्यक उपायों की जानकारी प्राप्त की एवं जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में मुख्यमंत्री ने अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि  यह सुनिश्चित करें कि नागरिकों को आवश्यक सामग्री के लिए परेशानी न हो, इसके लिए सभी जरूरी उपाय किए जाएं। इसके साथ ही पेट्रोल-डीजल की सप्लाई में कोई अवरोध न हो। बैठक में मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के कलेक्टर एसपी को निर्देश दिए कि, कोई भी मार्ग पर अवरोध और बाधा न हो, रास्ते की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। इसके साथ जिलों में कलेक्टर और एसपी जिलों में सभी डीलर्स, एसोसिएशन के साथ बैठक करें।

हाईकोर्ट में भी सुनवाई-उधर ट्रक ऑपरेटर्स की हड़ताल को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान जबलपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को तुरंत हड़ताल खत्म कराने के निर्देश दिए। नागरिक उपभोक्ता मंच की एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि सरकार हड़ताल खत्म करने के लिए आज शाम तक बड़े कदम उठाएगी। याचिका में कहा गया है कि ट्रांसपोटर्स की हड़ताल के चलते पेट्रोल-डीजल के कमी के साथ लोगों का समस्या का सामना करना पड़ रहा है। याचिका पर  सुनवाई  के दौरान  हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब भी मांगा है।
 
ये भी पढ़ें
दिल्ली में नववर्ष की पूर्व संध्या पर बिकी 24 लाख बोतल शराब