मध्यप्रदेश के आलीराजपुर में नदी में गिरी बस, 3 की मौत, 28 घायल
आलीराजपुर। मध्यप्रदेश के अलिराजपुर जिले के ग्राम चांदपुर में रविवार को एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 3 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 28 अन्य घायल हुए।
बताया जा रहा है कि बस का स्टेयरिंग फेल होने से गुजरात से अलिराजपुर जिले की ओर आ रही बस चांदपुर गांव के पास लखोदरा नदी में गिर गई।
बस को जेसीबी मशीन की मदद से राहत एवं बचाव दल की ओर से निकाला गया और घायल यात्रियों को अस्पताल पहुंचाया गया। यात्रियों की पहचान की जा रही है।