बलात्कार पीड़िता के परिजन से बोले विधायक- सांसद मिलने आए हैं, इन्हें धन्यवाद दो
इंदौर। मंदसौर में बलात्कार पीड़ित सात वर्षीय स्कूली छात्रा के परिजनों के सामने भाजपा के स्थानीय विधायक सुदर्शन गुप्ता की जुबान इस तरह फिसली कि वह सियासी हलकों से लेकर सोशल मीडिया तक निशाने पर आ गए।
भाजपा विधायक ने पीड़ित बच्ची के माता-पिता से कथित तौर पर कहा कि उन्हें क्षेत्रीय भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता को धन्यवाद देना चाहिए, क्योंकि वह बच्ची का हालचाल जानने के लिए खासतौर पर मंदसौर से इंदौर पहुंचे।
बलात्कार पीड़ित बच्ची मंदसौर से करीब 200 किलोमीटर दूर इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) के बाल शल्य चिकित्सा विभाग के वॉर्ड में गंभीर हालत में भर्ती है।
मंदसौर लोकसभा सीट से भाजपा सांसद सुधीर गुप्ता ने एमवायएच में डॉक्टरों से बच्ची का हालचाल जाना और इसके बाद उसके माता-पिता से मुलाकात की। इस दौरान भाजपा सांसद के साथ इंदौर के क्षेत्र क्रमांक-एक के भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता भी थे।
भाजपा विधायक ने एमवायएच में इस मुलाकात के दौरान पीड़ित बच्ची के माता-पिता से कहा, 'माननीय सांसद जी को धन्यवाद दो कि वह आज स्पेशली आपसे मिलने आए।' भाजपा विधायक की इस सलाह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Madhya Pradesh: BJP MLA Sudarshan asks the family of the 8-year-old alleged rape victim to thank BJP MP Sudhir Gupta for visiting them at a hospital in Indore to inquire about victim's condition. (29.06.18) pic.twitter.com/MIxhbZH5N7
इस बीच, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने बलात्कार पीड़ित बच्ची के परिजनों के सामने भाजपा विधायक के इस बर्ताव को घोर संवेदनहीन करार दिया है।
उन्होंने कहा, 'क्षेत्रीय भाजपा सांसद ने पीड़ित बच्ची के माता-पिता से मिलकर उन पर कोई अहसान नहीं किया है। यह तो एक निर्वाचित जनप्रतिनिधि के रूप में उनका फर्ज था। भाजपा विधायक को अपने संवेदनहीन बर्ताव के लिए बच्ची के परिजनों से माफी मांगनी चाहिए।'
इस बीच, भाजपा विधायक सुदर्शन गुप्ता ने अपने बचाव के साथ कांग्रेस पर पलटवार भी किया और आरोप लगाया कि कांग्रेस ने वीडियो को काट-छांटकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है, ताकि सूबे में सत्तारूढ़ दल को बदनाम किया जा सके।
उन्होंने कहा, 'मैं और मंदसौर के भाजपा सांसद पीड़ित बच्ची के परिवार से मिलने सबसे पहले एमवायएच पहुंचे थे। हमने उन्हें हिम्मत बंधाते हुए उनकी हरसंभव मदद का भी भरोसा दिलाया था। लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह सब दिखायी नहीं दे रहा है। मुद्दाविहीन कांग्रेस वीडियो के कटे-छंटे अंश के बूते बात का बतंगड़ बना रही है।'