• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. BJP MLA says, move away from father and chadar
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021 (09:13 IST)

भाजपा विधायक की सलाह, फादर और चादर से दूर रहें, वायरल हुआ वीडियो

BJP MLA
भोपाल। भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा का 'फादर और चादर' को लेकर दिया गया बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 
 
शर्मा का यह वीडियो दशहरे के अवसर पर आयोजित एक धार्मिक समारोह का बताया गया है। इसमें वे सभा में मौजूद लोगों को सलाह दे रहे हैं कि वे फादर और चादर से दूर रहें। वे लोगों से यह पूछना भी नहीं भूले कि क्या इसका आशय समझ गए हैं।
 
उन्होंने सभा में मौजूद लोगों से कहा कि वे अपना धर्म और संस्कृति नहीं भूलें। विधायक ने कहा कि हम लोग दुनिया को चलाने वाले बजरंग बली पर भरोसा करते हैं। हमें अपनी संस्कृति अपनाना चाहिए।

भाजपा विधायक ने कहा कि पीर बाबा से दूर रहो। ये पीर बाबा तुम्हारे हनुमान मंदिर जाने में बाधा है। विधायक शर्मा ने आगे कहा कि पीरों को पूजने वालों से बोल दो कि तुम जमीन पर दफन पर भरोसा करते हो, हम दुनिया को चलाने वाले पर भरोसा करते हैं, जो बजरंग बली हैं।
 
विधायक के इस भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने कहा कि अल्पसंख्यकों का अपमान करने के लिए उनके ऊपर कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने सवाल किया कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वो भी ऐसा ही सोचते हैं।
ये भी पढ़ें
टारगेट किलिंग: कश्मीर घाटी में हिंसा के कारणों की सबसे बड़ी पड़ताल