शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bike slipped, life saved narrowly
Written By
Last Modified: मंगलवार, 16 नवंबर 2021 (20:18 IST)

मौत के मुंह से वापस आया शख्स, कुछ सेकंड की दूरी पर थी मौत...

मौत के मुंह से वापस आया शख्स, कुछ सेकंड की दूरी पर थी मौत... - Bike slipped, life saved narrowly
श्रीनगर। बाल-बाल बची जिंदगी या दूसरों शब्दों में यह भी कहें कि शख्स मौत के मुंह से वापस आ गया तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। यह मामला श्रीनगर से लद्दाख जाने वाले मार्ग का है। 
 
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर से लद्दाख के रास्ते जोजीला पास पर दो बाइक सवार कीचड़ से भरी सड़क पर बाइक चला रहे थे। आगे-आगे लोहे के पाइप से भरा ट्रक चल रहा था। इसी बीच, युवक ने ट्रक को ओवरटैक करने की कोशिश की। 
 
इससे पहले कि व्यक्ति ट्रक को ओवरटेक करता, अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया। उसकी बाइक फिसल गई। वह खाई की तरफ खिसक जाता है। किस्मत ही थी कि युवक ने खुद को जैसे-तैसे बचा लिया। अन्यथा खाई में गिरने के बाद तो मौत निश्चित थी।
 
माना जा रहा है कि यदि युवक खुद को नहीं संभाल पाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। उसकी जान भी जा सकती थी।  
ये भी पढ़ें
UP : युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों का आरोप पुलिस पिटाई से गई जान