शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 4 killed by mini truck overturning in Singrauli district
Written By
Last Updated : शनिवार, 7 नवंबर 2020 (16:14 IST)

सिंगरौली जिले में मिनी ट्रक पलटने से 4 की मौत, 15 घायल

Singrauli district
सिंगरौली (मप्र)। मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में शनिवार तड़के एक मिनी ट्रक के अनियंत्रित होकर पलट जाने से 4 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 15 अन्य लोग घायल हो गए। हादसा जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर सरई थाना क्षेत्र के ग्राम भलैया टोला गांव में हुआ।
सरई पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक शंखधर द्विवेदी ने बताया कि शनिवार तड़के भलैया टोला गांव के पास यह हादसा तब हुआ, जब पास के एक गांव में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लोग मिनी ट्रक में अपने गांव लंघाडोल लौट रहे थे। उन्होंने बताया कि चालक के नियंत्रण खो देने से मिनी ट्रक पलट गया और 4 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि कम से कम 15 लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायलों में से 10 की हालत गंभीर है और उनका उपचार स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। जिलाधिकारी राजीव रंजन मीणा, पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह और देवसर से विधायक सुभाष रामचरित वर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल और अस्पताल का दौरा का घायलों की उपचार की व्यवस्था देखी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
एक मुहूर्त, एक लक्ष्मी पूजन, केजरीवाल सरकार का अनूठा प्रयोग