• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 11 patients lost light after cataract operation in Indore
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 अगस्त 2019 (17:26 IST)

इंदौर में मोतियाबिंद ऑपरेशन के बाद 11 मरीजों की आंखों की रोशनी गई

Indore
इंदौर। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में इंदौर आई हॉस्पिटल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद आंखों में इंफेक्शन के चलते 11 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई। डॉक्टरों का कहना है कि ऑपरेशन के बाद मरीजों की आंखों में जो दवा डाली गई, शायद उसके चलते मरीजों की आंख में इंफेक्शन हुआ है।
 
प्राप्त जानकारी के अुनसार, मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए 8 अगस्त को अस्पताल में एक शिविर लगाया गया था। इसमें ऑपरेशन के बाद मरीजों की आंख की रोशनी ठीक होने की बजाय चली गई।
 
OT सील, जांच के आदेश : मामले का खुलासा होते ही स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल की ओटी को सील कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने घटना पर दु:ख जताते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही मामले की जांच के लिए 7 सदस्यीय समिति की घोषणा भी कर दी गई है।
 
2010 में भी हुआ था हादसा : 2010 में इसी अस्पताल में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद करीब 20 लोगों की आंख की रोशनी चल गई थी। हादसे के बाद भी अस्पताल ने घटना से कोई सबक नहीं लिया।