रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. car blew into the drain in Ujjain
Last Updated : शुक्रवार, 16 अगस्त 2019 (12:47 IST)

उज्जैन में उफान पर नाला, तेज बहाव में बही कार, 3 की मौत

Ujjain
उज्‍जैन जिले में ग्राम सेमदिया में 2 महिला शिक्षक और एक वाहन चालक जोरदार बारिश के कारण उफान पर आए एक नाले को पार करने के दौरान पानी में बह गए। ये लोग बरखेड़ा खुर्द स्‍कूल में झंडा वंदन कर लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया। नाले में पानी का तेज बहाव कार को बहा ले गया।

खबरों के मुताबिक, बरखेड़ा बुजुर्ग में स्थित शासकीय स्कूल की 2 महिला शिक्षिकाएं स्कूल में झंडा वंदन के पश्चात मिठाई वितरण करने के बाद करीब 10 बजे घर जाने के लिए कार में सवार होकर ड्राइवर के साथ निकली थीं।

लेकिन जब वह घर नहीं पहुंचीं तो परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए उनकी तलाश शुरू की, इसी बीच रास्ते में पुलिया से ऊपर बह रहे नाले के आसपास प्रशासन ने शंका होने पर तलाश शुरू की। 22 घंटे बाद पानी कम होने पर ग्रामीणों को 3 किलोमीटर दूर कार नजर आई। बाद में कार और ड्राइवर सहित दोनों शिक्षिकाओं की लाश बरामद हुई।