रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव
  4. »
  5. मध्यप्रदेश
Written By ND
Last Modified: टीकमगढ़ , बुधवार, 3 दिसंबर 2008 (16:09 IST)

विधायक के आवास से हथियार बरामद

विधायक के आवास से हथियार बरामद -
पूर्व मंत्री सुनील नायक की हत्या के आरोपी यशपालसिंह राठौर से पूछताछ के बाद पुलिस की विशेष टीम ने मंगलवार को पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक बृजेंद्रसिंह राठौर सहित यशपालसिंह की गढ़ी पर छापा मारा व वहाँ से हथियारों का जखीरा बरामद कर लिया।

पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सक्सेना ने बताया कि विधायक राठौर के निवास से पुलिस टीम ने पाँच रायफलों सहित एक एयरगन बरामद की। जेर स्थित राठौर की गढ़ी पर भी पुलिस ने छापा मार कर तीन अवैध कट्टे तथा दो वाहन जब्त कर लिए, जिसमें एक वाहन पर विधायक राठौर को अनुमति दिए जाने वाला वाहन भी शामिल है।

पुलिस ने एक और अन्य स्थान से एक कट्टा बरामद किया है। पुलिस ने छापा मारकर जो हथियार बरामद किए, उनको चुनाव के पूर्व न तो जमा किया गया और न ही जिला प्रशासन ने इन हथियारों के लाइसेंस निरस्त किए। (नईदुनिया)