रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव
  4. »
  5. मध्यप्रदेश
Written By वार्ता

राज्य के गृहमंत्री कोठारी की करारी हार

राज्य के गृहमंत्री कोठारी की करारी हार -
विधानसभा चुनाव में मध्यप्रदेश के गृहमंत्री हिम्मत कोठारी को उनके गृहनगर में ही मतदाताओं ने बुरी तरह नकार दिया है। उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी पारस सकलेचा से करारी हार मिली।

जिले की पाँच विधानसभा सीटों में से केवल आलोट सीट पर भाजपा जीत पाई। शेष तीनों पर कांग्रेस ने हथिया ली।

सर्वाधिक प्रतिष्ठापूर्ण सीट रतलाम शहर में कोठारी को निर्दलीय प्रत्याशी पारस सकलेचा ने 31 हजार से अधिक मतों से पराजित किया।

सकलेचा को 62364 मत मिले जबकि कोठारी को मात्र 31290 मत प्राप्त हुए। यहाँ कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद गुगालिया जमानत भी नहीं बचा पाए।

दो वर्तमान विधायक जावरा के डॉ. राजेंद्र पाण्डेय और आलोट के प्रेमचंद्र गुड्डू को भी पराजय का सामना करना पड़ा।
जावरा विधानसभा क्षेत्र में पूर्व मंत्री महेंद्रसिंह कालूखेडा चुनाव जीते। उन्हें 61309 मत मिले। वहीं आलोट में भाजपा के मनोहर ऊंटवाल को 58830 मत मिले, जबकि कांग्रेस के प्रेमचंद्र गुड्डू को 50263 मत मिले।

सैलाना में विधायक प्रभुदयाल गेहलोत फिर से जीत गए। उन्हें 29516 मत मिले जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा की संगीता चारेल को 23231 मत मिले। वहीं रतलाम ग्रामीण सीट पर कांग्रेस की लक्ष्मीदेवी खराडी चुनाव जीती। उन्हें 46619 मत मिले जबकि भाजपा के मथुरालाल डामर को 44068 मत मिले।

चुनाव में करारी हार के बाद अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए राज्य गृहमंत्री कोठारी ने कहा कि वे अपने सेवा कार्य जारी रखेंगें और कल से ही बाल चिकित्सालय में प्रयास संस्था द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्प पर जाने लगेंगे। कोठारी ने कहा कि रतलाम की जनता ने जो निर्णय दिया है, उसे वह स्वीकार करते हैं।