• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By भाषा
Last Modified: इंदौर (भाषा) , शुक्रवार, 11 सितम्बर 2009 (21:02 IST)

विमान अपहरण की खबर से सनसनी

विमान अपहरण की खबर से सनसनी -
अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर आतंकवादियों के हवाई हमले की आठवीं बरसी पर इंदौर में आज इस खबर से सनसनी फैल गई कि एयर इंडिया के एक विमान को दिल्ली से अगवा करके शहर के देवी अहिल्याबाई हवाईअड्डे पर उतारा गया है।

बहरहाल, बाद में खुलासा किया गया कि हवाईअड्डे पर तैनात अमले की मुस्तैदी जाँचने के लिए होने वाली सालाना मॉक ड्रिल को अंजाम दिया जा रहा था, जिसे विमान अपहरण समझ लिया गया।

हवाईअड्डा निदेशक विवेक उपाध्याय ने बताया कि हवाई अड्डे के स्टाफ को सुबह 11 बजे के आस-पास एयर इंडिया के विमान के अपहरण की सूचना दी गई।

इस सूचना से हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई और वहाँ तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) समेत सारा स्टाफ फौरन हरकत में आ गया।

उपाध्याय की मानें तो विमान अपहरण के छद्म हालात पर घंटे भर के भीतर ‘संतोषजनक ढंग से’ काबू पा लिया गया।

उन्होंने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस और प्रशासन के आला अफसर भी मौजूद थे।