लाइफ लाइन एक्सप्रेस में 28 ऑपरेशन
चिकित्सा के आधुनिक उपकरणों एवं विशेषज्ञों से लैस लाइफ लाइन एक्सप्रेस में आज तीसरे दिन 12 कटे-फटे होंठों वाले निःशक्तजनों की सर्जरी की गई।आधिकारिक जानकारी के अनुसार अब तक कुल मिलाकर 28 व्यक्तियों की सर्जरी विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा की गई है। 25 अप्रैल से प्रारंभ निःशक्तजनों की सर्जरी 25 जून तक चलेगी। चिकित्सकों द्वारा 25 अप्रैल से चार मई तक कटे-फटे होंठ के ऑपरेशन किए जाएँगे तथा सात मई से 20 मई तक श्रवण बाधितों की शल्यक्रिया होगी।इसी प्रकार अस्थि बाधितों की शल्यक्रिया 25 मई से दस जून तक तथा दृष्टि बाधितों की शल्यक्रिया 15 से 25 जून तक की जाएगी।