मध्यप्रदेश के राज्यपाल और कुलाधिपति रामेश्वर ठाकुर ने बुधावर को विश्वविद्यालय समन्वय समिति की 82वीं बैठक को सम्बोधित करते हुए कुलपतियों से कहा कि वह की गरिमा के अनुरूप कार्य करें।
उन्होंने कहा कि कुलपति अकादमिक कैलेन्डर का पालन सुनिश्चित करें, समय पर प्रवेश, कक्षाओं का संचालन, परिक्षाओं का आयोजन एवं परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएँ।
कुलाधिपति ने बैठक में बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सुखदेव थोराट और दूरस्थ शिक्षा परिषद के अध्यक्ष प्रो. राजशेखरण पिल्लई के साथ कुलपतियों की पिछले दिनों हुई बैठक के परिणाम शीघ्र ही परिलक्षित होंगे।
विश्वविद्यालयों को आयोग से अपेक्षित सहायता प्राप्त होगी। अकादमिक स्टॉफ के पदों की भर्ती की कारवाई को शीघ्र पूरा करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि आम जनता की आशाओं के अनुरूप विश्वविद्यालयों की कार्यप्रणाली में परिवर्तन और उन्नयन किया जाए।