• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By ND
Last Modified: भोपाल , गुरुवार, 23 अप्रैल 2009 (11:43 IST)

मूल विभाग के हवाले कमलाकर!

मूल विभाग के हवाले कमलाकर! -
भोज विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति कमलाकर सिंह अब उच्च शिक्षा विभाग के हवाले हो गए हैं। हमेशा विवादों में घिरे रहे सिंह ने बुधवार को कार्यालय बंद होने के अंतिम क्षणों में 'सरेंडर' किया।

पूर्व में विभाग सिंह को बुलाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा चुका था, किंतु वे नहीं आए थे। हालाँकि उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारी देर शाम तक सिंह की उपस्थिति से इंकार करते रहे।

प्रमुख सचिव सेवाराम ने बताया कि अभी तक मेरे पास उनके उपस्थित होने संबंधी जानकारी नहीं है, वहीं विभाग की अपर संचालक प्रभा वर्मा ने भी उपस्थिति की कोई लिखित सूचना से इंकार किया।