• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By भाषा
Last Modified: रायपुर (भाषा) , बुधवार, 29 अप्रैल 2009 (15:10 IST)

बस नाले में गिरने से सात मरे

बस नाले में गिरने से सात मरे -
छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में एक बस गहरे नाले में जा गिरी जिससे करीब सात व्यक्तियों की मौत हो गई। दुर्घटना में कई यात्री घायल हो गए हैं। घायलों को अन्य बस से रायपुर लाया जा रहा है।

रायपुर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने आज यहाँ बताया कि जिले के मैनपुर थाना के अंतर्गत धवलपुर गाँव के पास एक यात्री बस के नाले में गिरने से सात यात्रियों की मौत हो गई तथा कई घायल हो गए।

अमित कुमार ने बताया कि जिले के गरियाबंद कस्बे से देवभोग की तरफ जा रही शारदा ट्रैवल्स की एक बस धवलपुर गाँव के करीब पेड़ से जा टकराई और आम नाला में गिर गई। इस हादसे में करीब सात यात्रियों की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि मैनपुर थाना से पुलिस दल घटना स्थल की ओर भेजा जा चुका है। राहत और बचाव कार्य भी जारी है।

अमित कुमार ने बताया कि घायलों को अन्य बस से रायपुर लाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दुर्घटना जिस स्थान पर हुई वहाँ सघन जंगल है। इसीलिए सूचना मिलने में देरी हो रही है।