Last Modified: भोपाल ,
शुक्रवार, 24 अप्रैल 2009 (10:48 IST)
प्री-पीजी काउंसलिंग अब 28 अप्रैल से
चिकित्सा शिक्षा संचालनालय (डीएमई) ने व्यापमं द्वारा आयोजित प्री-पीजी प्रवेश परीक्षा की काउंसलिंग में संशोधन किया है। 24 अप्रैल से होने वाली काउंसलिंग अब 28 अप्रैल से 2 मई के बीच गाँधी मेडिकल कॉलेज में होगी।
28 अप्रैल को मेरिट के आधार पर एमडीएस तथा मेडिकल पीजी डिग्री व डिप्लोमा कोर्स के लिए अनारक्षित, अजा, अजजा व ओबीसी के सभी पात्र उम्मीदवारों के आवेदनों की जाँच होगी। 29 अप्रैल को सीट आवंटन होगा। इसी दिन अजा, अजजा व ओबीसी के उम्मीदवारों की जाँच होगी। इन्हें 30 अप्रैल को सीट देंगे। 1 मई को अजा, ओबीसी व अनारक्षित वर्ग के सभी पात्र उम्मीदवारों की जाँच होगी तथा इन्हें २ मई को सीटें आवंटित की जाएँगी, जबकि 2 मई को अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की जाँच व सीटों का आवंटन किया जाएगा।
ऑनलाइन फॉर्म आज से : प्रदेश के नर्सिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए जनरल नर्सिंग ट्रेनिंग सेलेक्शन टेस्ट तथा प्री नर्सिंग सेलेक्शन टेस्ट -09 प्रवेश परीक्षा 21 जून को होगी। इस बार इन परीक्षाओं के आवेदन-पत्र केवल ऑनलाइन पर 24 अप्रैल से उपलब्ध रहेंगे।