Last Modified: इंदौर ,
बुधवार, 29 अप्रैल 2009 (12:43 IST)
पशु-पक्षियों की सहायता कर मनाएँगे जन्मदिन
युवा राष्ट्रसंत सद्गुरु भय्यू महाराज का जन्मदिन 29 अप्रैल को सादगीपूर्वक सामाजिक कार्य के रूप में मनाया जाएगा।
सद्गुरु दत्त धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट के सचिव संजय यादव ने बताया कि पूज्य गुरुदेव के जन्मदिन पर हार फूल, नारियल मिठाई, शॉल-श्रीफल जैसी भेंट न देकर उस राशि को एकत्रित कर उससे लावारिस पशु की देखभाल और घायल पशु का उपचार किया जाएगा। गुरुदेव सुबह 11 बजे से 6 बजे तक सूर्योदय आश्रम पर उपस्थित रहेंगे।