Last Modified: जबलपुर ,
गुरुवार, 23 अप्रैल 2009 (11:50 IST)
ढाई करोड़ का गोलमाल पकड़ा
वाणिज्यिक कर विभाग की टैक्स ऑडिट विंग ने जबलपुर, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर सहित प्रदेशभर में लगभग पाँच सैकड़ा व्यापारियों के खातों की जाँच कर करोड़ों का गोलमाल पकड़ा है।
कर चोरी की सबसे अधिक राशि डायमंड सीमेंट दमोह और सिवेल माइंस कटनी से जमा कराई गई है।