पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री मोहम्मद अली जिन्नाह के ऊपर लिखी किताब के कारण जसवंत सिंह को भले ही भारतीय जनता पार्टी छोड़नी पड़ी हो, लेकिन अब इंदौर में जिन्नाह की वह किताब पुस्तक प्रेमियों के आकर्षण का केन्द्र बन गई है।
दरअसल यहाँ के गाँधी हाल में चल रहे नेशनल बुक फेयर में इस किताब (जिन्नाह भारत विभाजन के आइने में) की बहुत माँग देखी जा रही है। पिछले पांच दिनों से चल रहे इस पुस्तक मेले में सबसे ज्यादा इसी किताब क ेबारे में पुस्तक प्रेमियों की रूचि देखने को मिली है 1
यह मेले में आए एक प्रकाशक ने कहा कि इस बात की उम्मीद नहीं थी कि जिन्नाह की इस किताब की यहाँ पर इतनी माँग होगी कि हमारा स्टॉक समय पूर्व ही खत्म हो गया और हमें अब ज्यादा मात्रा में यह पुस्तक मँगवाना पड़ रही है।
वहीं एक अन्य प्रकाशक ने कहा कि हमारे द्वारा लाया गया पूरा स्टॉक खत्म हो गया है। अंग्रेजी और हिन्दी दोनों भाषाओं में उपलब्ध इस किताब की इस कदर माँग ने उनको उत्साहित कर दिया है। लोग इस किताब को देखने के लिए भी बढ़ी संख्या में आ रहे हैं।