• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By ND

कुलपति के मंसूबों पर पानी फिरा

कुलपति के मंसूबों पर पानी फिरा -
उच्च शिक्षा मंत्री अर्चना चिटनीस ने देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजकमल को उनसे मुलाकात का प्रयोजन पता चलते ही उलटे पैर लौटा दिया।

दरअसल उच्च शिक्षा मंत्री गुरुवार को विदिशा लोकसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान कुछ देर के लिए अपने सरकारी बंगले पर रुकी थीं, तभी वहाँ कुलपति प्रो. राजकमल पहुँच गए। श्रीमती चिटनीस ने जब कुलपति के आने का कारण जानना चाहा तो उन्हें बताया गया कि राजकमल चाहते हैं कि पर्चा लीक कांड में विश्वविद्यालय के जिन अफसरों को निलंबित किया गया है, उन्हें बहाल कर दिया जाए। कुलपति की दलील थी कि जाँच तो चलती रहेगी, लेकिन अफसरों की बहाली हो जानी चाहिए।

सूत्रों का कहना है कि श्रीमती चिटनीस ने यह साफ कर दिया कि जाँच पूरी हुए बगैर और उसके निष्कर्षों को देखे बगैर वे कोई फैसला नहीं कर सकतीं। उनका मानना है कि ऐसा करने से गलत संदेश जाएगा।

नईदुनिया से बातचीत में श्रीमती चिटनीस ने इस बात से साफ इंकार किया कि उनकी कुलपति से कोई मुलाकात हुई है। उनका कहना है कि कुलपति उनसे मिलना जरूर चाहते थे। इस पूरे प्रकरण में यह बात समझ से परे है कि कुलपति आरोपी अफसरों को क्यों बचाना चाह रहे हैं।

गौरतलब है कि देवी अहिल्या विवि का बीकॉम फाइनल का पर्चा परीक्षा के एक दिन पूर्व स़ड़कों पर बिकता पाया गया था। मामला उजागर होने पर उच्च शिक्षा विभाग ने डिप्टी रजिस्ट्रार, प्रेस नियंत्रक और पेपर सेटर को निलंबित कर दिया था।

गुरुवार को कुलपति से मुलाकात होने के बारे में श्रीमती चिटनिस द्वारा इंकार किए जाने से भ्रम बना रहा।