छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ती नक्सली हिंसा के बीच रमन सिंह की प्रदेश सरकार ने कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) समेत उसके आधा दर्जन अग्र संगठनों पर फिर से एक साल लिए प्रतिबंध लगा दिया है।
आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यहाँ बताया कि राज्य सरकार ने छत्तीसगढ़ विशेष जन सुरक्षा अधिनियम 2005 के तहत भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माओवादी और उसके आधा दर्जन उग्र संगठनों को फिर से आगामी एक वर्ष के लिए गैर कानूनी संगठन घोषित कर दिया है।
उन्होंने बताया कि इन आधा दर्जन उग्र फ्रन्ट संगठनों में दण्डाकारण्य आदिवासी किसान मजदूर संघ, क्रांतिकारी आदिवासी महिला संघ,क्रांतिकारी आदिवासी बालक संघ, क्रांतिकारी किसान कमेटी, महिला मु मंच और आर.पी.सी.अथवा जनताना सरकार शामिल है।