• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता
Last Modified: रायपुर , गुरुवार, 11 फ़रवरी 2010 (16:08 IST)

13 जातियाँ अनुसूचित सूचि में शामिल होगी

आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग
छत्तीसगढ़ की तेरह स्थानीय जातियों को अनुसूचित सूचि में शामिल करने का प्रस्ताव राज्य के आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा केन्द्र सरकार को भेजा गया है।

आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि राज्य की पाँच जातियों को अनुसूचित जाति और आठ जातियों को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिये विभाग द्वारा प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने केन्द्र सरकार से इस प्रस्ताव पर शीध्र फैसला लेने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पिछले दिनों दिल्ली में वास के दौरान केन्द्रीय अनुसूचित जाति और जनजाति मामलों के मंत्री कांतिलाल भूरिया से चर्चा की थी।

इस प्रस्ताव में अनुसूचित जाति की सूची के लिए चिक गांडा, चीक, महरा, माहरा जाति तथा अनुसूचित जनजाति की सूची के लिए खड़िया, पारधी, सौंरा, संवरा, केंवट, ढीमर, कहार और मल्लाह जाति का प्रस्ताव भेजा गया है। (वार्ता)