• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By वार्ता
Last Modified: धार (वार्ता) , शनिवार, 19 सितम्बर 2009 (12:55 IST)

बैंक प्रबंधक को घायल कर ढाई लाख लूटे

बैंक प्रबंधक को घायल कर ढाई लाख लूटे -
मध्यप्रदेश के धार जिले के गुणावद में शुक्रवार को तीन नकाबपोश मोटरसाइकल सवार लुटेरों ने एक राष्ट्रीयकृत बैंक के शाखा प्रबंधक को घायल करके दो लाख 51 हजार रुपए से अधिक की राशि लूट ली।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों ने गोली मारकर बैंक प्रबंधक मनीष ऐडवादकर को घायल किया। उनके हाथ में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

उन्होंने बताया कि यहाँ से 15 किलोमीटर दूर इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित गुणावद में तीन नकाबपोश युवक मोटरसाइकल पर आए और रिवाल्वर के दम पर शाखा से रुपए लेकर भाग निकले। विरोध करने पर उन्होंने बैंक प्रबंधक को गोली मार दी।

घटना के वक्त दो और कर्मचारी और कुछ ग्राहक बैंक में मौजूद थे।