• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By ND

पर्चा लीक मामले ने तूल पकड़ा

पर्चा लीक मामले ने तूल पकड़ा -
देवी अहिल्या विवि इंदौर के बीकॉम फाइनल ईयर का पर्चा लीक होने पर जीवाजी विवि ग्वालियर के रीडर डॉ.केएस ठाकुर को सस्पेंड करने के खिलाफ सभी विश्वविद्यालयों के शिक्षक लामबंद होंगे। लीक हुए पर्चे के पेपर सेटर डॉ.ठाकुर को राज्य शासन द्वारा सीधे सस्पेंड करने को शिक्षक बिरादरी ने सरासर गलत बताया है।

शासन के इस फैसले को लेकर बरकतउल्ला विवि शिक्षक संघ ने मंगलवार को आपात बैठक बुलाई है। इस बैठक में संघ से जुड़े शिक्षक शासन की इस पहल का विरोध जताएँगे।

गौरतलब है कि इंदौर विवि के बीकॉम फाइनल ईयर के पर्चे को लेकर शासन ने इंदौर विवि के ही दो अधिकारियों सहित पेपर सेटर डॉ.ठाकुर को भी बिना बताए सस्पेंड कर दिया था। जबकि संघ से जुड़े लोगों का कहना है कि विवि एक स्वशासी संस्थान है।

इसके अधिनियम के तहत राज्य शासन सीधे किसी भी मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता है। विवि के किसी शिक्षक को सस्पेंड करने जैसे मामले में निर्णय लेना कुलपति व कार्यपरिषद के हाथ में होता है, राज्य शासन के नहीं।

शासन के इस निर्णय का विरोध कर रहे शिक्षक का कहना है कि इससे भविष्य में शिक्षक पेपर सेट करने में आनाकानी कर सकते हैं। इस मामले में विश्वविद्यालयों के सभी शिक्षकों ने एकजुट होना शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को होने वाली बैठक में आगे की कार्रवाई की रणनीति बनाई जाएगी।