Last Modified: जबलपुर/नई दिल्ली ,
शनिवार, 30 मई 2009 (10:27 IST)
डीएड के रिजल्ट घोषित करें
सुप्रीम कोर्ट ने माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल को निर्देशित किया है कि डीएड का रिजल्ट 15 दिन में घोषित किया जाए। इसी के साथ प्रदेश के आधा सैकड़ा कॉलेजों के लगभग 2500 डीएड छात्रों ने राहत की साँस ली है।
जस्टिस वीएस सिरपुरकर व आरएम लोढ़ा की युगलपीठ ने आचार्य विद्यासागर तकनीकी शिक्षा सोसायटी की अपील पर शुक्रवार को माशिंम को यह आदेश दिया।
कोर्ट को अवगत कराया गया कि सत्र 2007-08 में नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन की वेस्टर्न रीजनल कमेटी के निलंबन के फलस्वरूप कई डीएड कॉलेजों को मान्यता मिलने में विलंब हो गया था।-नईदुनिया