• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. मप्र-छग
Written By भाषा

कैलाश जोशी कैलेंडर बाँटना बंद करें: आयोग

कैलास जोशी
चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी को निर्देश दिया है कि वह मतदाताओं को धार्मिक कैलेंडर बाँटना बंद करें।

भोपाल से भाजपा के उम्मीदवार जोशी को भेजे नोटिस में आयोग ने कहा कि उसके संज्ञान में आया है कि आदर्श आचार संहिता लागू होने से पहले ही ये धार्मिक कैलेंडर बाँटे जा रहे थे और ये सिलसिला अभी भी जारी है।

आयोग ने कहा कि चुनाव के समय मतदाताओं को इस तरह के कैलेंडर देने का मतलब यह है कि उनसे किसी उम्मीदवार विशेष के पक्ष में मतदान की अपील की जा रही है। इस प्रकार समान प्रतिस्पर्धा का माहौल बाधित होता है। आयोग ने जोशी को नोटिस के जवाब के लिए दो दिन का समय दिया है।