Ujjain में कांग्रेस को लगा झटका, पूर्व प्रत्याशी विवेक यादव AAP में शामिल
Shock to Congress in Ujjain : धार्मिक नगरी उज्जैन में कांग्रेस को झटका लगा है। उत्तर विधानसभा सीट से माया राजेश त्रिवेदी का नाम कांग्रेस से फाइनल होने के बाद अब साल 2013 में इसी क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके विवेक यादव ने बगावत कर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है।
खबरों के अनुसार, दिल्ली में राज्यसभा सदस्य और आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी विवेक यादव को आम आदमी पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस बीच संभावना जताई जा रही है कि यादव आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ सकते हैं।
साल 2013 में उज्जैन उत्तर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ चुके विवेक यादव कांग्रेस द्वारा टिकट नहीं देने से नाराज हैं, जबकि माया त्रिवेदी वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ चुकी हैं। अगर आप पार्टी उत्तर से विवेक को टिकट देती है तो इस बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।
विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद रविवार को नवरात्र के पहले दिन कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी। इसमें जिले की 7 विधानसभा सीटों में से 5 में पार्टी ने अपने प्रत्याशी तय कर दिए हैं।
Edited By : Chetan Gour