शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. पाती प्रेम की
  4. love tips how to love your partner
Written By

Healthy Relationship Tips - जीवनसाथी नहीं आ रहा पसंद तो इन 8 तरह से करें फोकस

Healthy Relationship Tips - जीवनसाथी नहीं आ रहा पसंद तो इन 8 तरह से करें फोकस - love tips how to love your partner
लव मैरिज हो या अरेंज्ड मैरिज, दोनों ही शादियों में उतार-चढ़ाव जरूर आते हैं। एक अच्छी बॉन्डिंग, दोनों एक-दूसरे के लिए कमिटेड, दोनों एक-दूसरे से सहमत होने के बाद भी रिश्तों में कभी मतभेद होने के साथ मनभेद भी हो जाते हैं। ऐसे में जीवनसाथी के प्रति मन में खटास पैदा हो जाती है। लेकिन आपको पता है आपको रहना साथ ही। ऐसे में पार्टनर के अंदर आप इन 8 खूबियों को खोजे तो शायद आपका वो प्यार फिर से लौट आए - तो आइए जानते हैं क्‍या वो 8 खूबियां -

- पॉजिटिव चीजें देखें - आपको अपने पार्टनर से जरूर शिकायत हो, लेकिन वो वक्त याद करिए जब आप दोनों खुश थे। वो वक्‍त याद जब आप दोनों ने एक-दूसरे के लिए सेक्रिफाइस किए। ऐसे कई सारे पहलू होंगे जब आप दोनों ने साथ मिलकर सुलझाएं होंगे, उन सभी पलों को याद कीजिए। किसी से तुलना मत कीजिए बस ये देखें की आपका पार्टनर आपके लिए क्‍या-क्‍या करता है।  

- बातें करें - हो सकता है आपको उनके बारे में कुछ अच्‍छा नहीं लगता हो, लेकिन अगर आप उस बारे में उनसे बात करेंगी या करेंगे तो उन्‍हें पता चलेगा। अगर आपके मन में जो भी हो बात करने का सलीका, रहने का ढंग या अन्‍य बात। उस बारे में उनसे बात करें।

- अकेले वक्त बिताएं - कई बार ऐसा होता है साथ रहते हुए भी साथ नहीं रहते हैं। इसलिए महीने में एक बार अकेले वक्त जरूर बिताएं। अगर आप बाहर जाने का प्लान का नहीं कर सकते तो लंच या डेट पर जाएं, वॉक करने भी जा सकते हैं। इन सभी से आपको तनाव से राहत मिलेगी। साथ ही दोनों के मन में एक दूसरे के लिए क्‍या चल रहा है आप आसानी से जान सकेंगे।  

- खुद से प्यार करना नहीं भूले - जी हां, रिलेशनशिप अच्छे या बुरे दौर से गुजर रहा हो, लेकिन खुद को कभी अकेला मत छोडि़ए। अक्सर दुनिया से बात करते-करते हम खुद से बात करना भूल जाते हैं। खुद के साथ भी वक्‍त बिताने से कई समस्याओं का समाधान हो जाता है। खुद को रिचार्ज करने का यह सबसे बेहतर तरीका है। और जब आप खुद तरोताजा महसूस करते हो तो रिश्ते को भी एक नई उम्‍मीद से देखते हो।

- खुद को टटोलते रहे - कई बार जब जिम्मेदारियां बढ़ जाती है तो तब भी पार्टनर तनाव में आ जाते हैं। तनाव होने लगता है, चिड़चिड़ापन घेरने लगता है। लेकिन शांत दिमाग से अगर आप अपने तनाव की वजह खोजेंगे तो आपको समाधान जरूर मिलेगा।  

- पार्टनर का नजरिया भी जानें - कई बार लड़ाई की वजह यह होती है कि हम अपनी-अपनी नजरों से ही उन्‍हें समझते हैं। लेकिन एक बार पार्टनर की नजरिये से भी जानने की कोशिश करें। कहीं वे आपकी आदतों से तो परेशान नहीं है। अगर ऐसा है तो उसे सुधारें। ऐसा करके आप रिश्तों को मजबूत कर सकते हैं।

- अपनों से बात करें - तकरार हर रिश्ते में होती है। इसलिए बेहतर होगा आप किसी ओर से बात करने की बजाए अपनों से बात करें। या अपने पार्टनर से ही बात करें। क्योंकि तर्क अलग-अलग होने पर मतभेद हो सकते हैं लेकिन जो मनभेद हो रहे हैं आप ही उन्हें खुद से सुलझा सकते हैं।

-थेरेपिस्‍ट से भी बात कर सकते हैं - कई बार रिलेशनशिप में ऐसी कई बातें जो समझ नहीं आती है क्‍या करें। अगर किसी का सही मार्गदर्शन भी मिल जाता है तो भी बिगड़े हुए हालातों को सुलझाया जा सकता है। ऐसे में थेरेपिस्‍ट की सहायता भी ले सकते हैं। जो आप दोनों के बीच की दूरी को कम कर सकें।
ये भी पढ़ें
अच्छी लाइफस्टाइल के लिए हेल्दी हैबिट्स हैं जरूरी, ऐसे बनाएं लाइफ को बेहतर