रविवार, 8 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. वेलेंटाइन डे
  4. propose day if someone reject your proposal how to sort out the situation
Written By

Propose Day : साथी प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दे तो शालीनता से बात को संभालें, मैच्योर बनें, लव टिप्स आपके लिए

Propose Day :  साथी प्रेम प्रस्ताव ठुकरा दे तो शालीनता से बात को संभालें, मैच्योर बनें, लव टिप्स आपके लिए - propose day if someone reject your proposal how to sort out the situation
वैलेंटइान वीक जोड़ीदार, नए कपल या रिलेशिप से जुड़ें लोगों के लिए खास होता है। भले ही वह कितनी भी लड़ाई झगड़े क्यों नहीं करते हो लेकिन यह दिन उनके लिए खास होता है। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि आपका प्यार अधूरा ही रह जाए। जी हां, जरूर नहीं है आप जिसे चाहते हो वो भी आपको पसंद करें। वो आपके साथ सिर्फ दोस्ती तक ही रहना चाहती हो...अगर आपका प्रस्‍ताव कोई ठुकरा दें तो आइए जानते हैं ऐसे वक्त में क्‍या करें -

1.मानसिक रूप से तैयार रहे - जी हां, जिस पार्टनर को हम प्रपोज करने जा रहे हैं, इतना तो समझ जाते हैं कि वो शायद ना भी कह दें। इसलिए पहले से मानसिक तौर पर तैयार रहें। लेकिन किसी को दिल की बात नहीं बताना ज्यादा हर्ट करता है।

2.भावना का सम्मान करें - जब आपको आपका प्रेम नहीं मिलता है तो उन्‍हें ठेस नहीं पहुंचाएं। उन्‍हें बेस्‍ट विशेष दें। और अगर सच्‍चा प्‍यार करते हैं तो आप उनके लिए हमेशा खड़े रहेंगे दोस्त के रूप में। लेकिन उनकी भावना का हमेशा सम्मान करेंगे। किसी तरह के आवेश में नहीं आएं।  

3.खुद को कमजोर नहीं समझे - यह बहुत बड़ी बात होती है जब आप किसी को प्रपोज करते हैं और वह आपका प्रपोजल ठुकरा देता है। ऐसे में खुद को कमजोर नहीं समझें। ना ही खुद में किसी प्रकार की गलती ढूंढे और खुद को गलत समझे। सबकी पसंद अलग-अलग होती है। इसलिए सब अलग-अलग होते हैं।

4. गुस्सा नहीं करें - जाहिर सी बात कोई आपका प्रेम प्रस्ताव ठुकराया है तो आपको गुस्सा भी आएंगा। बुरा भी महसूस होगा। लेकिन उस दौरान गुस्सा नहीं करें। अक्सर लवर्स अपना आपा खो बैठते हैं।  म्‍यूचल उस हालात को समझकर धीरे-धीरे अलग-अलग हो।
ये भी पढ़ें
Propose Day : ये रहे खास टिप्‍स अपने प्‍यार को ऐसे करें प्रपोज