बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. वेलेंटाइन डे
  4. happy rose day
Written By

Happy Rose Day - रोज डे पर गुलाब के रंगों से पहचानें फीलिंग, हर रंग का होता है अलग मतलब

Happy Rose Day - रोज डे पर गुलाब के रंगों से पहचानें फीलिंग, हर रंग का होता है अलग मतलब - happy rose day
7 फरवरी से वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है जो 14 फरवरी तक रहता है। हर दिन अलग-अलग तरह से प्यार का इजहार किया जाता है। ये सप्ताह बहुत खास होता है। सभी अपने लाइफ पार्टनर को अच्‍छे-अच्‍छे सरप्राइज देकर खुश करते हैं, अपनी फिलिंग्‍स बया करते हैं। 7 फरवरी को रोज डे यानी लवर अपने पार्टनर को गुलाब दिवस होता है। इस दिन अपने पार्टनर को गुलाब देते हैं। हालांकि ऐसा नहीं है कि सभी लाल गुलाब देते हैं, अलग-अलग रंग के गुलाब भी देते हैं। और हर गुलाब का रंग अलग-अलग फीलिंग बया करता है, तो आइए जानते हैं गुलाब के रंगों से
पहचानें फीलिंग को -

लाल गुलाब - लाल गुलाब को प्यार का प्रतीक माना जाता है। अगर आप किसी से बेहद प्यार करते हैं और शब्दों में कुछ नहीं कहना चाहते हैं तो लाल गुलाब देकर अपनी फीलिंग शेयर कर सकते हैं। वैलेंटाइन वीक में गुलाब देने पर आपका प्यार समझ जाते हैं।  

पीला गुलाब - यह रंग दोस्ती का प्रतीक माना जाता है। यह गुलाब देकर आप दोस्ती को मजबूती देते हो और खास महसूस करवाते हो। उसे नई शुरुआत का प्रतीक भी माना जाता है।

गुलाबी गुलाब - यह दिखने में बेहद खूबसूरत और कोमल होता है। गुलाब उन्‍हें दिया जाता है जिन्हें आप पसंद करते हैं। रोज डे के दिन गुलाब का फूल देकर भी नई शुरुआत की और एक कदम बढ़ाया जा सकता है।

काला गुलाब - काला गुलाब बाजार में बहुत कम दिखता है। साथ ही इस रंग के गुलाब का प्रतीक होता है दुश्‍मनी। इसलिए ये गुलाब तो किसी भी तरह से अपने पार्टनर को नहीं देना चाहिए।      

नारंगी गुलाब - नारंगी गुलाब प्यार के इजहार का प्रतीक होता है। नारंगी गुलाब देकर आप अपने प्‍यार का इजहार कर सकते हैं।

सफेद गुलाब - सफेद गुलाब शांति का प्रतीक होता है। इस रंग का गुलाब देकर आप गिले-शिकवे दूर कर आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। अगर आपका पार्टनर आपसे नाराज है तो पहले उसे सफेद रंग का गुलाब दें, इसके बाद अन्य रंग का गुलाब दें।