शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. वेलेंटाइन डे
  4. anti valentine day 15th February to 21st February
Written By

Anti-Valentine's Week : स्‍लैप डे से ब्रेकअप डे तक, जानें कब मनाते हैं कौन सा दिन

Anti-Valentine's Week : स्‍लैप डे से ब्रेकअप डे तक, जानें कब मनाते हैं कौन सा दिन - anti valentine day 15th February to 21st February
फरवरी माह को प्‍यार का महीना कहा जाता है। 7 फरवरी से 14 फरवरी तक कपल अपने प्‍यार का इजहार करते हैं। हर दिन को अलग-अलग अंदाज में मनाया जाता है। वहीं 15 फरवरी से एंटी-वैलेंटाइन वीक की शुरुआत होती है। जो 15 फरवरी से 21 फरवरी तक मनाया जाता है। इस वीक को मनाने का उद्देश्य है जिनका ब्रेकअप हो जाता है, या जो सिंगल होते हैं ऐसे में वैलेंटाइन डे के ठीक अगले दिन 7 दिन तक एंटी-वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। वहीं वैलेंटाइन डे के बाद यह एक तरह से डिटॉक्स करने का मजेदार तरीका है।

जहां 7 दिनों तक सिर्फ प्यार और रोमांस भरी बातें होती थी वहीं 15 फरवरी से 21 फरवरी तक पूरा सप्ताह बिल्कुल विपरीत होता है। 15 फरवरी से स्लैप डे से शुरुआत होती है और 21 फरवरी को ब्रेकअप डे साथ खत्म होता है। तो जानते हैं कब कौन-सा दिन मनाया जाता है।

1. 15 फरवरी - स्लैप डे - एंटी-वैलेंटाइन डे की शुरुआत स्लैप डे शुरूआत होती है। उन लोगों के लिए यह खास दिन है जो अपने एक्‍स को थप्पड़ मारना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने उन्‍हें धोखा दिया या हर्ट किया हो। हालांकि सचमुच में किसी को थप्पड़ नहीं मारना है उन्‍की भावनाओं को थप्पड़ मारना है और जीवन में आगे बढ़ना है।

2.16 फरवरी - किक डे - एंटी-वैलेंटाइन डे के दूसरे दिन किक डे मनाया जाता है। सुनकर यह प्रतीत होता है कि किसी को सचमुच में किक मारना है लेकिन ऐसा नहीं है। किक उस चीज को मारना है जो आपके पास्‍ट रह गई नकारात्मक भावना और बुरी वाइब्स है। आपके एक्‍स द्वारा दिए गए सभी उपहारों को हटा दें।

3. 17 फरवरी - परफ्यूम डे - एंटी-वैलेंटाइन डे के तीसरे दिन परफ्यूम डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने से तात्‍पर्य है अच्‍छा महसूस करना। अपनी बॉडी पर खुशबूदार इत्र लगाएं और पुरानी बातों को बुला दें।

4. 18 फरवरी - फ्लर्टिंग डे - चौथे दिन यह डे मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे पर तो आप बहुत कुछ कह नहीं सके हैं तो यह अच्‍छा मौका है कि आप किसी को ईशारा दे सकते हैं। उस व्यक्ति से मिलें, समझे और आगे जीवन की संभावनाएं देखें।

5. 19 फरवरी - 19 कन्फेशन डे - अगर आप किसी से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं और वैलेंटाइन डे में नहीं बताया है तो यह सही मौका है। साथ ही जिस वजह से आपका ब्रेकअप हो रहा था। वह वजह आप बता सकते हैं।

6.20 फरवरी - मिसिंग डे - कई बार प्‍यार जताने या अपनी भावनाएं व्यक्त करना भी जरूरी होता है ताकि सामने वाला नहीं समझ रहा है तो पता चलें।

7. 21 फरवरी - ब्रेकअप डे - एंटी-वैलेंटाइन डे के सातवें और आखिरी दिन ब्रेकअप डे मनाया जाता है। अगर आप अपने रिलेशनशिप से थक गए है तो यह सबसे बेहतर मौका है। ब्रेकअप डे के दिन आप अपने टॉक्सिक रिलेशन से छुटकारा पा सकते हैं।
ये भी पढ़ें
Health Tips : सब्जा बीज क्या होते हैं, जानिए 10 फायदे, 3 नुकसान