सुहानी बयार में प्यार की बहार
सुबह की सैर पर डेटिंग का मजा
एक समय वह भी था जब प्रेमिकाएँ अपने प्रेमी से मिलने के लिए मंदिर का बहाना बनाती थीं। मंदिर जाने के बहाने वह प्रेमी से मिलने जाती थीं। लेकिन हाइटेक शहर की प्रेमिकाएँ अपने नए अंदाज में प्रेमी से मिलती हैं। वह मंदिर नहीं बल्कि सुबह की जॉगिंग के बहाने अँखियाँ मिला रही हैं। प्रेमी जोड़े पार्कों की झाड़ियों व पेड़ की ओट में हाथों में हाथ लेकर बैठे आसानी से दिख जाएँगे।शहर के पार्कों का आलम इन दिनों बिल्कुल अलग है। छुट्टियाँ हो जाने के कारण जो प्यार के दीवाने स्कूल व कॉलेज के बहाने नहीं मिल पा रहे हैं वह सुबह की सैर पर दिल की बातें कर रहे हैं। अपने बच्चों की यह फूर्ति देखकर परिजन भी हैरान हैं जो सुबह आठ बजे सोकर जागते थे वह भी सुबह साढ़े पाँच बजे सुबह की ताजी हवा खाने सैर-सपाटे पर निकल जाते हैं।
कई पार्कों में टीनएजर्स को हाथों में हाथ लेकर टहलते और गलबहियाँ करते खूब देखा जा रहा है। नोएडा के नंदन कानन पार्क, शिमला पार्क, डी-पार्क, प्रियदर्शनी पार्क में टीनएजर्स की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ रही है। स्कूल व कॉलेज का बहाना न सही, मंदिर का बहाना न सही लेकिन प्रेम-मिलन के आड़े आने वाली समस्त दीवारों को प्रेमियों ने सैर-सपाटे के नए बहाने से गिरा दिया है। सुबह की ताजी हवा और टहलने के आनंद के साथ वह प्यार की गहराइयों में और भी गहरे उतरने की कोशिश में जुट गए हैं। शहरी युवा घरवालों की नजरों से बचते बचाते आँखें चार करने में लगे हैं। सेक्टर-21ए स्टेडियम में रोजाना आने वाले दीपक बताते हैं उनकी गर्लफ्रेंड सेक्टर 12 में रहती हैं और वह सेक्टर 20 में रहते हैं। स्टेडियम एक अच्छा विकल्प है। यहाँ वह आसानी से मिल लेते हैं। इसी बहाने सुबह उठ भी जाते हैं। वहीं स्टेडियम में ही रोजाना आने वाले अधेड़ उम्र के सेक्टर 12 के निवासी चेतन स्वरूप बताते हैं कि यह तो हमेशा से रहा है। कभी प्रेमी मंदिरों में मिलते थे लेकिन हाइटेक शहर में मंदिर का ऑप्शन लोकप्रिय नहीं है। टिप्स फॉर रोमांस सुबह जब जॉगिंग पर निकलें तो फ्रेश दिखना जरूरी है। घर से ब्रश कर के निकलें। युवतियाँ खुले बाल ना लहराएँ, ऊपर कस कर एक पोनीटेल बनाएँ। सिर पर हेयर बैंड भी कूल लगेगा। स्पोर्टी वॉच पहनें, ताकि टाइम का ख्याल रहे।
अपने साथ डिजाइनर वॉटर बॉटल रखें। सुबह-सुबह नेचुरल लुक में रहें तो पार्टनर को अधिक लुभाएँगे, लड़कियाँ लिपस्टिक की जगह हल्का लिपग्लॉस लगाएँ वहीं लड़के महँगे शर्ट के बजाय फंकी टी शर्ट में स्मार्ट लगेंगे। अब जब मिलने के बहाने मॉर्निंग वॉक पर निकले ही हैं तो फिर आलस ना करें और दोनों साथ में वर्क आउट जरूर करें। इट्स गुड फॉर हेल्थ। जॉगिंग प्लेस पर अगर सभी उम्र के लोग आते हैं तो मर्यादा का ध्यान रखें,टचिंग बिहेवियर,आपत्तिजनक एक्सप्रैशन और साथी से अनर्गल डिमांड से बचें। बेहतर होगा कि आँखों की भाषा में खूबसूरत बातें करें। एक-दूजे को महसूस करें। प्यार को गहरा और बॉडी को हेल्दी बनाने का इससे अच्छा कोई अवसर फिर आपको नहीं मिलेगा।