घातक है एक्स्ट्रा मैरिज अफेयर
'तेरी छोटी-सी एक भूल ने'....
-
जनकसिंह झाला '
तेरी छोटी-सी एक भूल ने सारा गुलशन जला दियाक्या महकेंगे ये फूल कभी, क्या फिर से बहारें आएँगी' कहा जाता है कि हर आदमी भूलों से कुछ सीखता है, कुछ जल्दी सीख जाते हैं जबकि कुछ लोगों को थोड़ी देर लगती है। लेकिन कुछ ऎसे भी लोग होते हैं जो एक ही भूल अनगिनत बार करते हैं फिर भी वह उस भूल से कोई सबक नहीं ले पाते। उनकी इस भूल के कारण प्यार के कई गुलशन जल जाते हैं, रिश्ते टूट जाते हैं, अपने छूट जाते हैं। लेकिन फिर भी इन लोगों को कुछ भी फर्क नहीं पड़ता जीवन के हरेक पहलू में आपको ऎसी भूलों को बार-बार दोहराने वाले लोग जरूर देखने को मिल जाएँगे।मिसाल के तौर पर एक आदमी ड्रिंक्स लेता है। वह जानता है कि वह बहुत बड़ी भूल कर रहा है लेकिन फिर भी अपने क्षणिक आंनद के लिए वह उस भूल को बारी-बारी दोहराता जाता है। कुछ लोग मदिरा के सेवन से हुए बुरे अनुभव से परिचित होकर देरसवेर उसे छोड़ भी देते हैं तो कुछ उसके नियमित सेवन से निजात पाकर हर दिन के बदले हफ्ते में या फिर महीने में एक बार अल्कोहल लेकर अपनी इस भूल को सुधारने के प्रयास में जुट जाते हैं। यह एक अच्छी शुरूआत है। सही दिशा में लिया गया एक ठोस कदम है। ऐसा ही एक दूसरा उदाहरण जरूर पेश करना चाहूँगा। आपने ऑफिस में अपने आसपास ऐसे लोग तो जरुर देखे होंगे जो शादीशुदा होकर भी एक्स्ट्रा मैरिज रिलेशन पालकर रखते हैं। आप उसे अफेयर्स भी कह सकते हैं। ऐसे विवाहेत्तर संबंधों के परिणाम हमेशा दुख भरे ही रहते हैं। अंत में आँसू ही नसीब होते हैं। फिर भी वे लोग इस रिलेशन को दुनिया की परवाह किए बिना आगे बढ़ाए जाते हैं। वे लोग जानते हैं कि इस रिश्ते को समाज कभी भी इज्जत की नजरों से नहीं देखेगा। सिवाय इसमें बदनामी के और कुछ भी मिलने वाला नहीं है। उसके बावजूद भी वे इस रिश्ते को निभाए चले जाते हैं। उनको मालूम है कि वह बहुत बड़ी भूल कर रहे हैं लेकिन अफसोस दिल और दिमाग दोनों पर उनका काबू नहीं रहता है। ऐसे लोगों को बस एक बात मालूम नहीं रहती कि उनका रिश्ता कब तक टिकेगा। कब तक उसमें जान रहेगी। अपने साथी से अब अगली मुलाकात हो पाएगी भी या नहीं। मान लो यह रिश्ता टूट भी जाए तो उनको इतना दुख भी नहीं होता क्योंकि वहाँ प्यार नहीं बल्कि शारीरिक भूख का मनोविकार है। दुख तो उन लोगों को होता है जो वास्तव में उनसे प्यार करते हैं। आपने गोल्फ के महान खिलाड़ी टाईगर वुड्स का नाम तो सुना ही होगा। यह शख्स गोल्फ को लेकर जितना प्रसिद्ध हुआ उससे भी ज्यादा प्रसिद्धि उसे कई महिलाओं के साथ विवाहेत्तर रिश्ते रखने से मिली। मीडिया जगत में वुड्स के अफेयर्स को लेकर आए दिन कोई न कोई खबर आती रहती है।
एक पोर्नस्टार ने यहाँ तक दावा कर दिया है कि उसकी जो संतान है उसके पिता वुड्स है। वुड्स एक ही भूल बार-बार दोहराता गया। लेकिन अपनी भूल से सबक नहीं ले पाया। अंत में जब पाप का घड़ा भर गया तब सेक्स रिहेबिलिटेशन सेन्टर में जाकर अपनी कामेच्छाओं पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गया। खैर टाईगर ने अपनी भूल को सार्वजनिक तौर पर मान लिया लेकिन अपनी इस भूल से जितना दुख उसे नहीं हुआ उससे ज्यादा दुख उसकी पत्नी ने सहा। वैसे दुनिया में ऐसे अनेक टाईगर वुड्स हैं जो परंपरागत संबंधों की बलि चढ़ाकर विवाहेत्तर संबंधों की 'पूजा' करते हैं। और इनकी भूलों का खामियाज़ा उनकी पत्नियाँ भुगत रही हैं। कोलंबिया की बात ही लो यहाँ पर तो एक्स्ट्रा अफेर्स को 'आर्ट ऑफ लाइफ' कहा जाता है। यहाँ पर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति के पास दो मकान हैं जिसमें से एक उसकी पत्नी के लिए तो दूसरा प्रेमिका के लिए रहता है। कुछ देशों में, जैसे ईरान, यमन और सऊदी अरब में यह व्यभिचार इतनी गंभीरता से फैला है कि वहाँ पर उसकी सजा मृत्युदंड तय की गई है। भारत में भी यह किसी गंभीर बीमारी की भाँति पनप रहा है। अगर हमने इस पर जल्दी रोक नहीं लगाई, इन भूलों को जल्दी नहीं सुधारा तो निश्वित ही हमारा समाज एक गलत दिशा की और बढ़ता जाएगा।