गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. प्रेम गुरु
  4. Relationship Tips
Written By WD Feature Desk

क्या होती है Open Marriage? जानें इसका मतलब और प्रभाव

Open Marriage में कपल्स के बीच कैसा रहता है रिश्ता? जानिए इसके सभी पहलुओं को

Open Marriage
Open Marriage

Open Marriage : शादी एक ऐसा बंधन है, जो दो दिलों को जोड़ने में काफी मदद करता है। पति-पत्नी साथ रहकर एक दूसरे के सुख-दुःख में साथ होते हैं। लेकिन आज कल शादीशुदा कपल्स में एक नए कल्चर का चलन बढ़ा है। ये ट्रेन्ड है ओपन मैरिज का जो आज के समय में काफ़ी बढ़ रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं ओपन मैरिज किसे कहते हैं? अगर नहीं तो आज इस आलेख में हम आपको ओपन मैरिज के बारे में बताएंगे।ALSO READ: युवाओं के बीच बढ़ रहा फ्रेंडशिप मैरिज का चलन, जानें इस तरह के रिश्ते के बारे में ये बातें

ओपन मैरिज क्या है?
जब दो शादीशुदा पति-पत्नी एक दूसरे के एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर से सहमत होते हैं, तब उसे ओपन मैरिज कहा जाता है। यानी शादी के बाद भी अगर कोई रोमांटिक अफेयर कर रहा है, तो उसे बेवफाई नहीं मानी जाएगी।

हस्बैंड बना सकता है गर्लफ्रेंड
ओपन मैरिज में म्युचुअल अंडरस्टैंडिंग होती है। ओपन मैरिज के अंदर दोनों पार्टनर में से किसी एक को भी एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर से परेशानी नहीं होती। अगर आसान भाषा में समझा जाए, तो शादी के बाद हसबेंड गर्लफ्रेंड बना सकता है, तो वही शादी के बाद वाइफ भी बॉयफ्रेंड बना सकती है।

ओपन मैरिज एक ईमानदारी
कुछ लोगों का मानना है कि ओपन मैरिज उन्हें स्वतंत्रता देती हैं, तो वहीं कुछ लोगों का मानना है कि ओपन मैरिज एक ईमानदारी का प्रतीक है। इससे यह पता चलता है कि आप अपने पार्टनर से झूठ नहीं बोल रहे हैं और ना ही उन्हें धोखा दे रहे हैं।

पार्टनर से ईर्ष्या
ओपन मैरिज की मदद से आप अपनी इच्छाओं को बिना किसी रोक-टोक के पूरा कर सकते हैं। लेकिन ओपन मैरिज के कुछ नुकसान भी हैं। अगर शादीशुदा जिंदगी में ओपन मैरिज आती है, तो इससे एक पार्टनर को दूसरे पार्टनर से ईर्ष्या या फिर असुरक्षा महसूस हो सकती है।

टूट सकता है कपल्स का विश्वास
यही नहीं ओपन मैरिज के कारण कपल्स का विश्वास भी टूट सकता है और यह आगे चलकर बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है। ओपन मैरिज में यौन संक्रमण का खतरा भी बढ़ जाता है और समाज में ओपन मैरिज को स्वीकार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

साथी की भावनाओं को समझना
ओपन मैरिज पूरे तरीके से जोड़ों पर निर्भर करता है, क्योंकि यह रिश्ते को मजबूत और कमजोर दोनों बना सकता है। ओपन मैरिज का फैसला लेने से पहले आपको अपने साथी की भावनाओं को समझना चाहिए।
अगर आप दोनों इस तरह के रिश्ते को संभालने के लिए तैयार हैं, तो ही ओपन मैरिज का फैसला लें। अगर आप दोनों सामाजिक दबाव का सामना करने के लिए तैयार हैं, तो भी ओपन मैरिज का फैसला ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें
Relationship Tips: कौन से कपल कहलाते हैं DINKs कपल, जानिए क्यों युवाओं में बढ़ रहा इसका ट्रेंड