शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. प्रेम गुरु
  4. Friendship Marriage
Written By WD Feature Desk

युवाओं के बीच बढ़ रहा फ्रेंडशिप मैरिज का चलन, जानें इस तरह के रिश्ते के बारे में ये बातें

जानिए क्या होती है Friendship Marriage और क्यों युवाओं को पसंद आ रहा है ये चलन

Friendship Marriage
Friendship Marriage

आज के समय में शादी के मामले में युवाओं की सोच काफ़ी बदली है। युवा जनरेशन आज कल शादी, ब्याह, परिवार और रिश्तों के बीच फंसना नहीं चाहती है। यही वजह है कि युवाओं में लिव इन रिलेशनशिप का कॉन्सेप्ट तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन कई देशों में आज भी लिव इन रिलेशनशिप को तवज्जो नहीं दी जाती है और यह गैरकानूनी माना जाता है। ऐसे में कपल्स ने एक-दूसरे के साथ रहने के लिए नया तोड़ निकाला है।

जापान, इंडोनेशिया और भारत समेत कई देशों में फ्रेंडशिप मैरिज (Friendship Marriage) का चलन युवाओं में तेजी से बढ़ रहा है। इस रिलेशनशिप में प्यार और बिना किसी फिजिकल अटैचमेंट के पार्टनर एक-दूसरे के साथ रहते हैं। आइए जानते हैं क्या है फ्रेंडशिप मैरिज और इससे जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में।

क्या होती है फ्रेंडशिप मैरिज
फ्रेंडशिप मैरिज का चलन मुख्य रूप से जापान से शुरू होता है। एक जापानी एजेंसी के सर्वे से पता चलता है कि देश की 124 मिलियन आबादी के ज्यादातर युवा फ्रेंडशिप मैरिज के हित में हैं और इसको फॉलो कर रहे हैं। यह ट्रेंड अलैंगिक, समलैंगिक और पारंपरिक वैवाहिक जीवन को जी रहे युवा भी फॉलो कर रहे हैं।

फ्रेंडशिप मैरिज की खास बातें
  1. फ्रेंडशिप मैरिज एक तरह का कॉन्ट्रैक्ट होता है। इसमें कपल कानूनी तौर पर तो एक-दूसरे से शादीशुदा होते हैं। हालांकि उनमें किसी भी तरह का रोमांटिक रिलेशन नहीं होता है। फ्रेंडशिप मैरिज में अपनी सुविधा के अनुसार साथ में या अलग-अलग भी रह सकते हैं।
 
2. फ्रेंडशिप मैरिज में कपल के बीच रोमांटिक और फिजिकल रिलेशन जैसा कुछ भी नहीं होता है। फ्रेंडशिप मैरिज में कपल एक-दूसरे के बिना घूमने, पार्टी करने और लाइफ को एन्जॉय करने के लिए स्वतंत्र होते हैं।

3. फ्रेंडशिप मैरिज उन लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है,  जो समाज के सामने अपनी अच्छी छवि बनाये रखना चाहते हैं या अपने माता-पिता को खुश देखने के लिए थोड़े समय के लिए एक पार्टनर की तलाश कर रहे हैं। हालांकि ऐसे लोग रोमांटिक रिश्ते में भरोसा नहीं करते या शादी करना नहीं चाहते हैं।

4. कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, फ्रेंडशिप मैरिज में कपल एक-दूसरे के साथ रहते हैं। लेकिन अपनी लाइफ की पर्सनल बातें शेयर नहीं करते हैं।

5. फ्रेंडशिप मैरिज को लेकर कुछ बुजुर्गों का मानना है कि यह कोई शादी या प्यार नहीं बल्कि दो लोगों का रूममेट की तरह साथ रहना है। हालांकि युवाओं का मानना है कि यह बहुत ही अच्छी चीज है, फ्रेंडशिप मैरिज के दौरान अगर दो लोग एक-दूसरे के करीब आते हैं, तो लाइफ पार्टनर बनाने का फैसला लेकर, शादी भी कर सकते हैं।