• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. प्रेम गुरु
  4. relationship rules
Written By WD Feature Desk

ये तरीके अपनाएं, जीवनसाथी बन जाएगा आपका सबसे अच्छा दोस्त

छोटी-छोटी बात पर हो रही है लड़ाई तो आजमाएं ये 3 रिलेशनशिप रूल्स

Relationship Advise
Relationship tips for couples: जीवन में पति और पत्नी का रिश्ता सबसे स्पेशल होता है क्योंकि शादी के साथ यह हमेशा साथ रहने का कमिटमेंट होता है। हालांकि, ये भी सच है कि पूरी उम्र के सफर में कभी कोई प्रोब्लम न आए ऐसा नहीं हो सकता है। कपल्स के बीच छोटी-मोटी बातों पर कहा-सुनी या नोंक-झोंक आम है। ऐसे में  समय के साथ आपस का प्यार धीरे-धीरे कम होने लगता है।

कभी-कभी आपस में ये खिंचाव इतना बढ़ जाता है कि आपस की परवाह भी कम होने लगती है। अगर आपको भी लगता है कि आपके रिश्ते में भी अब पहले जैसी बात नहीं रही तो अपने पार्टनर का दिल दोबारा जीतने के लिए आप यहां बताती बैटन को आजमा सकते हैं। आइए जानते हैं हेल्दी और हैप्पी रिलेशनशिप के ये रूल्स और बनाएं अपने शादीशुदा रिश्ते को फिर से ताज़ा और हेल्दी।ALSO READ: बिगड़े रिश्ते में भी लौट आएगी मिठास, आज से पार्टनर को बोलना शुरू कर दें ये 5 बातें

बात करें मगर सही तरीके से:
आज अपनी बिजी लाइफस्टाइल के बीच इंसान को अपने परिवार और अपने साथी से बात करने के लिए भी समय नहीं मिलता। इसी वजह से रिलेशनशिप में गैप आने लगती है और लोग अपने रिश्ते को संभाल नहीं पाते। अगर आप अपने रिलेशनशिप को इस कारण से बर्बाद नहीं करना चाहते तो आपको अपने साथी को थोड़ा समय देने की ज़रूरत है। कोशिश करें कि काम के दौरान दिन में थोड़ी देर के लिए एक-दूसरे से बात करें।

एक-दूसरे के सम्मान का ध्यान रखें:
ओने रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए ज़रूरी है एक-दूसरे का सम्मान बनाए रखें। झगडे के दौरान कभी भी ऐसी बातें ना बोलें जिनसे आपके पार्टनर के दिल को ठेस लगे या उन्हें अपमानित महसूस हो। इससे रिश्ते में सुलह की गुंजाईश कम हो जाती है।

सीक्रेट ना रखें
अपने साथी का विश्वास हासिल करें और खुद भी उनके ऊपर पूरा भरोसा करें। एक-दूसरे से बातें ना छुपाएं और बातें शेयर करें। इससे आप दोस्तों की तरह एक-दूसरे को भरोसा और सपोर्ट जीत सकेंगे।

ये भी पढ़ें
क्या आपका बच्चा भी समय पर नहीं सोता, बच्चे को समय पर सुलाने के लिए आजमाएँ ये टिप्स