रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. प्रेम गुरु
  4. ong lasting relationship
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शनिवार, 11 मई 2024 (15:10 IST)

शादी से पहले पार्टनर से जरूर पूछें ये 5 सवाल

रिश्ते में कभी नहीं आएगी खटास

relationship rules for boyfriend and girlfriend
अगर आप अपने पार्टनर के साथ शादी की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों को क्लीयर करना जरूरी है।
शादी जीवन के अहम फैसलों में से एक बहुत महत्वपूर्ण फ़ैसला है। इसलिए जरूरी है कि शादी से पहले कुछ मुद्दों पर क्लेअरिटी हो। शादी का फैसला कभी भी जल्दबाजी में, दबाव या लालच में नहीं करना चाहिए। शादी के लिए सबसे ज़रूरी है सही पार्टनर का चुनाव। जीवन के अच्छे और बुरे समय को आपको आपने साथी के साथ ही बिताना होता है। इसलिए कुछ बातों को शादी से पहले क्लीयर कर लेना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं क्या हैं वह बातें..

शादी के लिए सहमति
हमारे देश में आज भी ज़्यादातर शादियां अरेंज होती हैं और शादी के फैसलों में घर वालों की मर्ज़ी चलती है। कभी-कभी यह हस्तक्षेप जबरदस्ती का रूप ले लेता है। अक्सर महिलाओं के सम्बन्ध में यह  ज्यादा देखने में आता है। शादी के पहले अपने पार्टनर से यह जरूर पूछ लें कि यह फैसला उसकी सहमती से हो रहा है या नहीं।

करियर प्लान
आज-कल लडकियाँ भी अपने करियर को महत्त्व देती हैं और शादी के बाद भी काम करने को प्राथमिकता देती हैं। शादी के बाद पार्टनर का भविष्य एक दूसरे को सीधे प्रभावित करेगा। इसलिए शादी से पहले एक दूसरे के भविष्य और करियर प्लान की जानकारी ली जानी  चाहिए।

फैमिली प्लानिंग के बारे में
अपने पार्टनर के साथ शादी के पहले फैमिली प्लानिंग को लेकर जरूर बात करें। अगर शादी के बाद आपकी और आपके पार्टनर के विचार फैमिली प्लानिंग के सम्बन्ध में मेल नहीं खाते तो संबंधों में खटास पैदा हो सकती है।

आर्थिक पक्ष
एक सुखद वैवाहिक जीवन के लिए फाइनेंशियल स्टेट्स बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसलिए ज़रूरी है कि एक दूसरे की पसंद-नापसंद के साथ आपको एक दूसरे की आर्थिक स्थिति की भी जानकारी होनी चाहिए।

पसंद नापसंद की परख
आपको अपने साथी की पसंद नापसंद के बारे में जरूर पता होना चाहिए। जिसका सीधा मतलब है कि आपके साथी को खाने में क्या पसंद है? वह शाकाहारी हैं या मांसाहारी है? क्या वह स्मोकिंग या अल्कोहल में रूचि रखता है? इसके अलावा क्या उसे घूमना, फिल्मे देखना पसंद है आदि। इस तरह उनकी पसंद नापसंद को आप आसानी से समझ पाएंगे।

 
ये भी पढ़ें
टीनएजर्स को रोज करना चाहिए ये 5 योगासन, हारमोंस रहेंगे बैलेंस