गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. प्रेम गुरु
  4. Relationship Advice
Written By WD Feature Desk
Last Modified: बुधवार, 17 जुलाई 2024 (15:08 IST)

बिगड़े रिश्ते में भी लौट आएगी मिठास, आज से पार्टनर को बोलना शुरू कर दें ये 5 बातें

पुराणी कड़वाहट भूलकर यूं करिए अपने रिश्ते की एक नई शुरुआत

Relationship Advice
Relationship Advice

Relationship Advice: कुछ रिश्ते हमारे जीवन में बहुत महत्व रखते हैं। हर रिश्ते के दो पहलू होते हैं वही रिश्ता किसी पहलू में बेहद मजबूत रहता है, तो उसका कोई पहलू ऐसा भी होता है, जो बहुत नाजुक होता है। रिश्तों को मजबूत या नाजुक बनाना हमारे हाथ में ही होता है और रिश्तों की मजबूती को बनाए रखने के लिए बहुत सी छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखना पड़ता है।

अक्सर हम कई बार ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिनके कारण रिश्तों में कड़वाहट आ जाती है। कुछ तरीकों को अपनाकर हम रिश्तों की कड़वाहट को मिठास में बदल सकते हैं।

कई बार हम काम के कारण रिश्तों को समय नहीं दे पाते हैं और इस कारण से रिश्ते कठोर पड़ने लगते हैं। अगर आपके रिश्ते भी कठोर पड़ने लगे हैं, तो आपको भी जल्द से जल्द उन्हें कोमल बनाने पर काम करना शुरू कर देना चाहिए। इस लेख मे हम आपको कुछ ऐसी ही बातों का बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से रिश्तों में आई कड़वाहट को कम किया जा सकता है।ALSO READ: टूटे रिश्तों को फिर से जोड़ना चाहते हैं तो इन बातों पर जरूर दें ध्यान

सच बोलने से न हिचकिचाएं
अक्सर झूठ बोलने के कारण रिश्तों में कठोरता आने लगती है, इसलिए रिश्तों में कोमलता लाने के लिए हर कीमत पर सच बोलने की कोशिश करें। कुछ भी हो जाए लेकिन झूठ न बोलें। कोई भी रिश्तो झूठ पर टिक नहीं पाता है। रिश्ते को मजबूत रखने के लिए उसमें सच्चाई होना बहुत ज्यादा जरूरी है।

सरप्राइज प्लान करें
अगर आपके रिश्तो में कठोरता बढ़ती जा रही है, तो उन्हें आज से ही छोटे-छोटे सरप्राइज देना शुरू करें। सरप्राइज देने से आपके रिश्तों में प्यार और कोमलता दोनों ही एक साथ बढ़ने लगेगी।

गलती हो जाए तो मांग लें माफी
अक्सर आपकी किसी गलती भी रिश्तों में कठोरता का कारण बन सकती है। हो सकता है गलती अनजाने में हुई हो, लेकिन अगर आपको पता है कि आपसे गलती हुई है, तो जल्द से जल्द इस बारे में अपने पार्टनर से सॉरी बोल दें। ऐसा करने से आपके रिश्ते में कठोरता आने से पहले ही आप उसे ठीक कर देते हैं।

दिनचर्या का हाल शेयर करें
अक्सर हम अपने पार्टनर को पर्याप्त समय नहीं दे पाते हैं। रिश्तों में कठोरता आने का एक कारण यह भी होता है। इसलिए अपने पार्टनर को पूरा समय दें। समय देखकर उसे अपने दिन का हाल बताएं और उसके दिन का हाल जरूर सुनें। ऐसा करने से रिश्तों की कठोरता दूर होने लगती है और रिश्तों में कोमलता आने लगती है।

 

ये भी पढ़ें
1 दिन में कितना पीना चाहिए नींबू पानी, जानिए क्या है सही मात्रा