गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. प्रेम गुरु
  4. relationship rules
Written By WD Feature Desk

रिश्ते से खुश नहीं है आपका पार्टनर!

अगर रिलेशन में दिखें ये संकेत तो हो जाएँ सतर्क

रिश्ते से खुश नहीं है आपका पार्टनर! - relationship rules
relationship


किसी भी रिलेशनशिप में हल्की फुल्की नोंकझोंक होती रहती है। लेकिन यदि रोजाना ही कहा-सुनी हो रही है तो यह रिश्ते के खराब होने की ओर इशारा करती है। किसी भी रिश्ते को मजबूत और हेल्दी बनाए रखने के लिए जरूरी है कि आपका पार्टनर आपसे पूरी तरह संतुष्ट रहे। यदि आपका साथी आपसे किसी बात को लेकर खुश नहीं है, तो इसका पता लगाना ज़रूरी है। आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपका पार्टनर आपके साथ खुश है या नहीं?

कम्युनिकेशन गैप: किसी भी रिश्ते में कम्युनिकेशन गैप ठीक नहीं मना जा सकता है। आगर आपको लग रहा है कि आपका साथी आपसे दूर रहना पसंद करने लगा है और आपको उससे बात करने के लिए ज्यादा प्रयास करने पड़ते हैं तो एक संकेत है कि आपका पार्टनर किसी वजह से आपके साथ खुश नहीं है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने साथी के साथ खुले दिल से बात करें और वजह जानने का प्रयास करें।

इमोशनल गैप : किसी भी रिश्ते की गहराई इमोशनल अटैचमेंट से नापी जाती है। यदि आपको लगता है कि आपका साथी आपके साथ इमोशनली इन्वोल्व नहीं हो रहा है। तो यह बताता है कि वह आपके साथ खुश नहीं है। ऐसे में आपको चाहिए कि आप अपने पार्टनर के साथ अपने रिश्ते को इमोशनली स्ट्रोंग बनाएं।

रूटीन में बदलाव: यदि आपको अपने साथी के डेली रूटीन में कुछ परिवर्तन दिखाई दे रहे हैं तो हो सकता है कि यह इस बात का संकेत है कि आपका पार्टनर इस रिश्ते से नाखुश है। ऐसे में ज़रूरी है कि आप इस परिवर्तन के पीछे के कारण को तलाशने की कोशिश करें। अगर कोई सही वजह है तो उसे बदलने की कोशिश भी करें।

व्यवहार में चिड़चिड़ापन: यदि आपका साथी जरा सी बातों को लेकर परेशान और चिडचिडा रहने लगा है या उसे छोटी-छोटी बात पर गुस्सा आ जाता है तो यह बताता है कि आपका साथी आपके साथ खुश नहीं है। इसलिए आपको चाहिए कि आप इस स्थिति को समझने की कोशिश करें और उसके वजह जानने का प्रयास करें।

 
ये भी पढ़ें
Mothers Day 2024 : मदर्स डे पर पढ़ें इतिहास, शायरी, कविताएं और रोचक जानकारी एक साथ