• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. लोकसभा चुनाव 2024
  3. लोकसभा चुनाव समाचार
  4. Virsa Singh Valtoha sought support from Amritpal's family
Last Updated : सोमवार, 29 अप्रैल 2024 (15:38 IST)

SAD उम्मीदवार वल्टोहा ने मांगा अमृतपाल के परिवार से मिलकर उनका समर्थन

वल्टोहा 2007 और 2012 में विधायक चुने गए

SAD उम्मीदवार वल्टोहा ने मांगा अमृतपाल के परिवार से मिलकर उनका समर्थन - Virsa Singh Valtoha sought support from Amritpal's family
Virsa Singh Valtoha: पंजाब की खदूर साहिब लोकसभा सीट से शिरोमणि अकाली दल (SAD) के उम्मीदवार विरसा सिंह वल्टोहा ने कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के परिवार से सोमवार को अमृतसर में मुलाकात की और उनका समर्थन मांगा।
 
राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद 'वारिस पंजाब दे' संगठन का प्रमुख अमृतपाल भी खदूर साहिब से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में है।

 
अमृतपाल के परिवार से मिले : शिअद ने वल्टोहा को उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा रविवार को की थी। वल्टोहा ने फेसबुक पर 'पोस्ट' के जरिए बताया कि वह सुबह अमृतपाल के परिवार से मिले। पोस्ट के अनुसार उन्होंने अमृतपाल के परिवार के साथ लोकसभा चुनावों पर चर्चा की और उनसे उनका समर्थन करने का आग्रह किया।
 
शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) ने रविवार को कहा था कि वह अमृतपाल का समर्थन करेगा। शिअद (अमृतसर) के अध्यक्ष सिमरनजीत सिंह मान ने कहा था कि अमृतपाल द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उनकी पार्टी इस सीट से अपना उम्मीदवार वापस लेगी।

 
वल्टोहा 2007 और 2012 में विधायक चुने गए : शिअद प्रवक्ता वल्टोहा 2007 और 2012 में विधायक चुने गए थे। उन्होंने 2022 के राज्य चुनावों में खेम करन विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी। खदूर साहिब लोकसभा सीट फिलहाल कांग्रेस सांसद जसबीर सिंह के पास है। इस बार कांग्रेस ने खदूर साहिब लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद जसबीर सिंह को टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह कुलबीर सिंह जीरा को उम्मीदवार बनाया गया है।
 
भाजपा और आप भी मैदान में : वल्टोहा और अमृतपाल के अलावा इस सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के लालजीत सिंह भुल्लर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार मनजीत सिंह मन्ना मियांविंड भी मैदान में हैं। पंजाब और चंडीगढ़ में लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में 1 जून को मतदान होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Andhra Pradesh: दिग्गज नेताओं की पत्नियां भी ताल ठोंक रही हैं चुनावी मैदान में